IPL 2024: रिव्यू लेने के लिए ऋषभ पंत से लड़ पड़े कुलदीप यादव, आप भी देखें वीडियो

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

Advertisement

Kuldeep Yadav (Pic Source-X)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ काफी अच्छी शुरुआत की और उनके तीन महत्वपूर्ण विकेट जल्द गिरा दिए।

Advertisement
Advertisement

बता दें, इस बेहतरीन मुकाबले में कुलदीप यादव ने जोस बटलर को एलबीडब्ल्यू किया और दिल्ली कैपिटल्स को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। राजस्थान रॉयल्स के बेहतरीन खिलाड़ी जोस बटलर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे और 11 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। उनका विकेट कुलदीप यादव ने राजस्थान रॉयल्स के आठवें ओवर में झटका।

बता दें, जोस बटलर कुलदीप यादव की गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे लेकिन गेंद उनके पैड पर जा लगी। दिल्ली कैपिटल्स टीम के सभी खिलाड़ियों ने अंपायर से एलबीडब्ल्यू की अपील की लेकिन फील्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया। हालांकि कुलदीप यादव को भरोसा था कि उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी बल्लेबाज का विकेट अपने नाम कर लिया है।

जैसे ही फील्ड अंपायर ने बटलर को नॉटआउट दिया कुलदीप यादव तुरंत ऋषभ पंत के पास गए और उनसे रिव्यू की मांग की। कुलदीप यादव ने जोर लगाते हुए ऋषभ पंत से कहा कि आप रिव्यू ले ले। इसके बाद रिव्यू में देखा गया कि जोस बटलर आउट है और फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है

 

दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही थी। राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो इस सीजन के अपने पहले मैच में टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया।

दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेंगी। फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स ने मैच में पकड़ बनाई हुई है लेकिन राजस्थान रॉयल्स आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मैच में वापसी कर सकते हैं।

Advertisement