Champions Trophy 2025: कुलदीप यादव ने फिरकी से किया खेल, दो प्रमुख बल्लेबाजों को किया फेल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है।
अद्यतन - Mar 9, 2025 4:02 pm

स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव हर बड़े मैच में अपनी फिरकी से कमाल करते हैं, ऐसा ही कुछ वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में कर रहे हैं। जहां कुलदीप के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फेल नजर आ रहे हैं, ऐसे में इस गेंदबाज ने अहम बल्लेबाजों को आउट कर के पूरे मैच को ही पलट दिया है।
कुलदीप यादव के आगे कुछ नहीं कर पा रहे हैं कीवी बल्लेबाज
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है, जहां कीवी टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। ऐसे में न्यूजीलैंड टीम ने दमदार आगाज किया था, लेकिन फिर कुलदीप यादव ने अचानक खेल को पलटने का काम किया। जहां कुलदीप ने पहले एक शानदार गेंद पर रचिन रविंद्र को बोल्ड किया, उसके बाद इस खिलाड़ी ने केन विलियमसन को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया उनका कैच पकड़कर।
रचिन रविंद्र को कुछ ऐसे आउट किया कुलदीप यादव ने
कमाल का कैच पकड़ा है इस फिरकी के फनकार ने
फिर से टॉस नहीं जीत पाए रोहित शर्मा
वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में भी निराशा हाथ लगी, जहां एक बार फिर से रोहित टॉस नहीं जीत पाए और इसके बाद कीवी कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में कप्तान रोहित वनडे क्रिकेट में लगातार 12वीं बार टॉस हारे हैं और ये अपने आप में अजीब रिकॉर्ड है। वैसे इस टूर्नामेंट में रोहित अपने बल्ले से भी संघर्ष करते हुए नजर आए, जहां वो 4 मैचों में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए । लेकिन टीम इंडिया की लगातार जीत के कारण उनकी बल्लेबाजी पर किसी ने बात नहीं की।
अर्शदीप और पंत को पूरे टूर्नामेंट में निराशा हाथ लगी
*चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अर्शदीप सिंह और ऋषभ पंत को निराशा हाथ लगी है।
*जहां इस बार टूर्नामेंट में दोनों को एक भी मैच खेलने का नहीं मिला मौका।
*साथ ही कोच और कप्तान ने अंतिम 11 में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं।
*वहीं हर्षित राणा को शुरूआत में मिला था मौका, फिर वो भी हो गए अंतिम 11 से बाहर।