IPL 2024: इकाना क्रिकेट स्टेडियम में कुलदीप यादव की आंधी में उड़ी LSG टीम, शानदार स्पिनर ने एक ही ओवर में दो महत्वपूर्ण विकेट झटके

इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

Advertisement

Kuldeep Yadav (Pic Source-X)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

Advertisement
Advertisement

हालांकि टीम इस समय काफी खराब स्थिति में है। दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन का विकेट अपने नाम किया। यह दोनों ही खिलाड़ी इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे।

मार्कस स्टोइनिस कुलदीप यादव की गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे। हालांकि गेंद उनके बल्ले के किनारे से लगी और हवा में काफी ऊपर तक गई। इस कैच को ईशांत शर्मा ने काफी अच्छी तरह से पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया के शानदार खिलाड़ी दिल्ली के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 8 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।

यही नहीं इसी ओवर की अगली गेंद पर निकोलस पूरन बिना खाता खोले बोल्ड हो गए। कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के शानदार खिलाड़ी को काफी अच्छी गेंद फेंकी जिसको वो बिल्कुल भी समझ नहीं पाए और अपना विकेट गंवा बैठे। लखनऊ सुपर जायंट्स इस समय काफी खराब स्थिति में है।

यह रही वीडियो:

https://twitter.com/jaat_vijay_/status/1778805890449391658

इन दो बड़े विकेट के अलावा कुलदीप यादव ने लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान केएल राहुल को भी अपना शिकार बनाया। केएल राहुल दिल्ली के खिलाफ 39 रन बनाकर आउट हुए।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक इस सीजन में 4 मैच खेले हैं जिसमें से तीन में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में काफी निराशाजनक रहा है। उन्होंने पांच मैच में एक में जीत दर्ज की है जबकि चार में टीम को हार झेलनी पड़ी है। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेंगी।

Advertisement