स्पिनर कुलदीप यादव किस चिढ़ में टीम इंडिया के मैच ना देखकर फुटबॉल देख रहे हैं!
इस साल भी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं हुआ स्पिनर कुलदीप यादव का चयन।
अद्यतन - Oct 27, 2022 6:18 pm

टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव मेगा टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाने में असफल हो रहे हैं, पहले उन्हें साल 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया और अब इस साल भी वो टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन उसके बाद भी ये खिलाड़ी खुद को खुश करने की कोशिश में लगा है, जिसका नजारा सोशल मीडिया पर देखने को मिला है।
स्पिनर कुलदीप यादव ने किस टीम से खेला था IPL?
इस साल IPL में स्पिनर कुलदीप यादव को नई टीम मिली थी, जहां वो KKR टीम का साथ छोड़ दिल्ली टीम में आ गए थे और इस साल उन्हें दिल्ली टीम ने लगातार मौके दिए। जिसकी बदौलत उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए खुद को एक बार फिर से साबित कर दिया।
टी-20 वर्ल्ड कप नहीं देख रहे क्या स्पिनर कुलदीप यादव?
*इस साल भी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं हुआ स्पिनर कुलदीप यादव का चयन।
*ऐसे में इस खिलाड़ी के पास है काफी ज्यादा खाली समय, देखने गए फुटबॉल मैच।
*इंस्टाग्राम पर कुलदीप ने लगाई स्टोरी, साथ ही मैच की एक रील भी की शेयर।
*साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा नहीं था ये स्पिन गेंदबाज।
स्पिनर कुलदीप यादव को शायद फुटबॉल से प्रेम हो गया है अब

साथ ही इंस्टाग्राम पर रील भी की है शेयर
आज-कल बहुत फनी रील शेयर कर रहा है ये खिलाड़ी
क्या अगले साल भी दिल्ली टीम के साथ रहेंगे?
कुछ ही दिनों में IPL की सभी टीमों को उन खिलाड़ियों की लिस्ट देने होगी, जिन्हें वो रिलीज कर रहे हैं और अब देखना होगा कि क्या दिल्ली टीम कुलदीप को साथ रखती है या नहीं।