Kuldeep Yadav का पूरा फोकस अब कमबैक पर है, NCA में जारी है उनकी खास तैयारी

क्रिकेट में वापसी के लिए तैयारियाों शुरू कर चुके हैं Kuldeep Yadav

Advertisement

Kuldeep Yadav (Photo Source: Instagram)

टीम इंडिया के प्रमुख स्पिनर Kuldeep Yadav फिलहाल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं, जहां इस खिलाड़ी ने कुछ समय पहले ही  ग्रोइन इंजरी की सर्जरी करवाई थी। ऐसे में अब कुलदीप ने वापसी करने में अपना ध्यान लगा लिया है, इसी कड़ी में स्पिनर ने इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स को बड़ी अपडेट दी है।

Advertisement
Advertisement

कब खेला था अपना आखिरी मैच Kuldeep Yadav ने?

जब BGT के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, तब उस टीम में Kuldeep Yadav का नाम नहीं था। साथ ही बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया था कि, चोट के कारण कुलदीप ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे। वहीं कुलदीप ने अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, ये टेस्ट मैच अक्टूबर में खेला गया था और उसके बाद उनकी परेशानी बढ़ गई थी। जिसके बाद वो ग्रोइन इंजरी के इलाज के लिए जर्मनी भी चले गए थे।

Kuldeep Yadav को जल्द से जल्द 22 गज पर वापसी करनी है

*क्रिकेट में वापसी के लिए तैयारियां शुरू कर चुके हैं Kuldeep Yadav।
*अपनी नई रील वीडियो में ये स्पिन गेंदबाज नजर आया NCA के GYM में।
*कुलदीप फिटनेस पर काम करते हुए दिख रहे हैं, साथ ही उठाया उन्होंने वजन  भी।
*वहीं कुलदीप की फिटनेस में सुधार होता देख अब फैन्स हैं काफी ज्यादा खुश।

Kuldeep Yadav ने NCA से ये रील वीडियो शेयर की है

कुछ समय पहले ही सुरेश रैना से भी मिला था ये खिलाड़ी

BGT में कौन संभाल रहा है स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी?

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT में अभी तक एक ही टेस्ट मैच खेला गया है, जिसमें स्पिनर के तौर पर सुंदर को खेलने का मौका मिला। तो अश्विन और जडेजा की अंतिम 11 में जगह नहीं बनी थी, अब खबर ये है कि पिंक बॉल टेस्ट में भी सुंदर स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी उठाएंगे। वैसे कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी अपनी राय दी है, उनके अनुसार पिंक बॉल टेस्ट के लिए टीम की गेंदबाजी में कोई बदलाव नहीं होना चाहिए है और बस मुरली विजय चाहते हैं कि सुंदर की जगह ये मैच अश्विन खेले।

Advertisement