MCC के नए चेयरमैन चुने गए Kumar Sangakkara 

संगाकारा इससे पहले MCC अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं। 

Advertisement

Kumar Sangakkara. (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) को Marylebone Cricket Club (MCC) का नया चेयरमैन चुना गया है। बता दें कि संगठन में संगाकारा ने पूर्व चेयरमैन व इंग्लिश कप्तान माइक गैटिंग (Mike Gatting) को रिप्लेस किया है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले कुमार संगाकारा एमसीसी के अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं, और तब उन्होंने हैंपशायर के पूर्व कप्तान मार्क निकोल्स को रिप्लेस किया था। बता दें कि साल 2019 में संगाकारा एमसीसी के अध्यक्ष बनने वाले पहले नाॅन ब्रिटिश खिलाड़ी बने थे, और उन्होंने इस पद पर करीब दो साल तक काम किया था।

क्रिकेट को लेकर काम करती है ये संस्था

साथ ही बता इस समय एमसीसी की क्रिकेट कमिटी में रिकी स्किरिट, हीतर नाइट, सूजी बेट्स, क्लेर कोनोर, जस्टिन लैंगर, इयोन माॅर्गन, रमीज राजा, सौरव गांगुली और कुमार धर्मसेना सदस्य के तौर पर काम कर रहे हैं, जो साल में दो बार मीटिंग कर क्रिकेट के मसलों पर बात करते हैं और इसके बाद अपनी राय आईसीसी और इसके सदस्य देशों के साथ साझा करते हैं।

दूसरी ओर, कुमार संगाकारा की नियुक्ति के साथ ही अध्यक्ष पद पर Mark Nicholas ने जिम्मेदारी संभाल ली है। तो वहीं इस जिम्मेदारी को लेते समय निकोल्स ने क्रिकएडिक्टर की एक खबर के अनुसार कहा- मैं कई अद्भुत लोगों के नक्शेकदम पर चलने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जिन्हें एमसीसी का अध्यक्ष बनने का सौभाग्य मिला है।

साथ ही बता दें कि कुमार संगाकारा और मार्क निकोल्स को नई जिम्मेदारी देने के अलावा एमसीसी ने क्रिस रोजर्स को संगठन का नया कोषाध्यक्ष बनाया है।

ये भी पढ़ें- World Cup Recap: वर्ल्ड कप 2011 के वो पल जिन्हें शायद ही क्रिकेट फैंस भूले

Advertisement