कुसल मेंडिस आईपीएल प्लेऑफ में हिट विकेट आउट होने वाले बने पहले खिलाड़ी । CricTracker Hindi

VIDEO: कुसल मेंडिस के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, आईपीएल प्लेऑफ में हिट विकेट आउट होने वाले बने पहले खिलाड़ी

आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराया

MI vs GT (Photo Source: X)
MI vs GT (Photo Source: X)

आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराया। इस जीत के साथ ही हार्दिक पांड्या की टीम ने क्वालीफायर-2 में अपनी जगह बना ली है, जहां उसका सामना पंजाब किंग्स से होगा। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज कुसल मेंडिस खुद ही अपना विकेट गंवा बैठे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि श्रीलंकाई विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल मेंडिस को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। और उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही एक खराब रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया। वह आईपीएल प्लेऑफ के इतिहास में हिट विकेट आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

वह जब बल्लेबाजी करने आए, तो अच्छे लय में नजर आए और सिर्फ 10 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 20 रन बनाए। शुभमन गिल के जल्दी आउट होने जाने के बावजूद कुसल मेंडिस ने साई सुदर्शन के साथ अच्छी साझेदारी करते हुए टीम की वापसी कराई।

हालांकि, पारी के 7वें ओवर में मिचेल सेंटनर की एक गेंद पर शॉट खेलने के प्रयास में वह अपना नियंत्रण खो बैठे और उनका पैर विकेट से टकरा गया, जिसके बाद उन्हें हिट विकेट करार दिया गया।

यहां देखें वीडियो-

 

मुकाबले की बात करें, तो मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के सामने 229 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में शुभमन गिल एंड कंपनी 208 रन ही बना सकी। मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने 81 रनों की पारी खेली। वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 47 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 80 रन बनाए, जबकि वॉशिंगटन सुंदर 48 रन बनाने में सफल रहे।

close whatsapp