इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को जीतना अब न्यूजीलैंड के लिए हो सकता है और भी मुश्किल, शानदार ऑलराउंडर चोटिल होने की वजह से दौरे से हुए बाहर

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 16 फरवरी से बे ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement

Kyle Jamieson. (Photo Source: Getty Images)

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 16 फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है, लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही कीवी टीम को डबल झटका लग चुका है। दरअसल, टीम के स्टार ऑलराउंडर काइल जेमीसन और बेहतरीन तेज गेंदबाज मैट हेनरी टेस्ट सीरीज के बाहर हो चुके हैं। जेमीसन स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या से परेशान हैं और इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

Advertisement
Advertisement

मैट हेनरी हाल ही में एक बच्चे के पिता बने हैं और इसी वजह से उन्हें वापस घर लौटना पड़ा है। जेमीसन की बात की जाए तो उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2020 में की थी लेकिन लगातार चोटिल होने की वजह से वो न्यूजीलैंड टीम में अंदर-बाहर होते हुए दिखे। पिछले साल हुए इंग्लैंड के दौरे में भी इस लंबे तेज गेंदबाज की पीठ में चोट लग गई थी।

काइल जेमीसन और मैट हेनरी के रिप्लेसमेंट की घोषणा हो चुकी हैं। जैकब डफी और स्कॉट कुगलेजिन न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा बन चुके हैं। बता दें, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 16 फरवरी से बे ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तमाम फैंस इस शानदार सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड कोच गैरी स्टीड ने काइल जेमीसन की चोट को लेकर दिया बड़ा बयान

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि, ‘यह देखकर सच में काफी बुरा लग रहा है कि काइल अपनी चोट से उभरे और वापस मैदान पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार थे। उन्होंने सुपर स्मैश में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। फॉर्ड ट्रॉफी में भी उनकी गेंदबाजी काफी शानदार थी। जबसे उन्हें चोट लगी है तब से हम उन पर कड़ी निगरानी कर रहे थे।

काइल को दर्द महसूस नहीं हो रहा है और इससे साफ पता चलता है कि उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर है। वो आज ही क्राइस्टचर्च वापस जाएंगे और वहां वो सीटी स्कैन करवाएंगे। उसके बाद ही हम आगे का फैसला लेंगे।’

Advertisement