चोट की वजह से बर्बाद हो सकता है काइल जैमिसन का टेस्ट करियर, 4-5 महीने के लिए फिर हुए बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

चोट की वजह से बर्बाद हो सकता है काइल जैमिसन का टेस्ट करियर, 4-5 महीने के लिए फिर हुए बाहर

न्यूजीलैंड के स्टार पेसर काइल जैमिसन जून 2022 से चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे।

Kyle Jamieson (Photo Source: Twitter)
Kyle Jamieson (Photo Source: Twitter)

न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी काइल जैमिसन जो टेस्ट क्रिकेट में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं, वो चोटिल होने के चलते लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर है। जैमिसन घर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से टीम में वापसी करने के लिए तैयार थे।

लेकिन अचानक उन्हें पीठ के दर्द का सामना करना पड़ा। अब बताया जा रहा है कि अब इस चोट से उबरने के लिए उन्हें सर्जरी से गुजरना होगा। खबरों के मुताबिक जैमिसन को अभी और कुछ महीनों के लिए क्रिकेट से बाहर रहना पड़ेगा। इस बीच न्यूजीलैंड कोच गैरी स्टीड ने काइल जैमिसन के हेल्थ पर बड़ा बयान दिया है।

काइल जैमिसन की होगी सर्जरी

जून 2022 में न्यूजीलैंड इंग्लैंड का दौरा कर रही थी जिस दौरान काइल जैमिसन फैटल स्ट्रैस फ्रैक्चर के चलते दौरे से बाहर हो गए थे। तब से लेकर जैमिसन अब तक लंबे ब्रेक पर थे। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले आगामी सीरीज में जैमिसन के शामिल होने की खबर सामने आई थी। लेकिन उन्होंने वापस से पीठ के दर्द की शिकायत की।

जांच होने के बाद मेडिकल टीम ने साफ किया कि जैमिसन को स्ट्रैस फ्रैक्चर हैं जिससे वह अभी तक रिकवर नहीं हुए हैं और उन्हें जल्द से जल्द सर्जरी की जरूरत हैं। न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने इसी संदर्भ पर बात करते हुए बड़ा बयान दिया।

‘उसने सर्जन से बात की है वह इसी सप्ताह में सर्जरी करवा रहा है। इसलिए काइल के लिए एक चुनौतीपूर्ण और कठिन समय है और हमारे लिए एक बड़ा नुकसान है। जैमिसन कई वर्षों तक कीवी टीम के प्रमुख गेंदबाज रहे और क्रिकेट से इस तरह से अचानक बाहर निकले से निश्चित रूप से गेंदबाजों के चयन में बाधा आएगी। हमें उम्मीद हैं कि 3 से 4 महीनों में और जानेंगे कि पूर्वनुमान क्या है।’

close whatsapp