IPL 2023 के दौरान हुए कोहली-गौतम गंभीर विवाद पर Kyle Mayers ने दिया बड़ा बयान 

कोहली का पारा उस समय चढ़ गया था, जब गंभीर विराट से बात करते मेयर्स को उनसे दूर ले गए। 

Advertisement

Kyle Mayers (Image Credit- Twitter)

Kyle Mayers on Kohli-Gambhir Spat: आईपीएल 2023 का 43वां मैच राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। बता दें कि इस मैच में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए विवाद ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि मैच के दौरान नवीन उल हक से कुछ बहस होने के बाद कोहली का गुस्सा उस समय और चढ़ गया, जब गौतम गंभीर पोस्ट मैच के दौरान विराट से बात कर रहे कायल मेयर्स को उनका हाथ पकड़ कर उनसे दूर ले गए। गौरतलब है कि मैदान पर इस हरकत के लिए BCCI ने गौतम गंभीर और विराट कोहली पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था।

ये भी पढ़ें- मुझे लगता है कि Dewald Brevis आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेल सकते हैं- Robin Peterson 

Kyle Mayers ने कोहली-गौतम गंभीर विवाद पर साझा की अपनी राय

बता दें कि कायल मेयर्स ने आईपीएल 2023 के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए विवाद पर फैनकोड पर अपनी राय रखी है। मेयर्स ने आक्रामकता को लेकर कहा- यह बहुत अच्छा है, कभी-कभी आपको खेल से बाहर निकलने और विरोधी टीम का विकेट निकालने के लिए इसकी जरूरत होती है।

मेयर्स ने आगे कहा- आक्रामक होना हमेशा अच्छ होता है और ये मानसिकता अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। तो वहीं मेयर्स ने आगे विराट कोहली को लेकर कहा- वह तीनों फाॅर्मेट के शानदार खिलाड़ी हैं और हर कोई उन्हें आउट करना चाहेगा।

दूसरी ओर इस समय वेस्टइंडीज और भारत के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला जा रहा है और इस दूसरे मैच में कायल मेयर्स को खेलने का मौका मिला है। खैर, देखने लायक बात होगी कि इस मैच में वह किस तरह का प्रदर्शन करने वाले हैं।

Advertisement