World Cup 2023: इंग्लैंड को दिन में तारे दिखाने वाले लाहिरू कुमारा एक मैच खेलकर हुए टूर्नामेंट से बाहर!

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में लाहिरू कुमार ने गेंद के साथ किया था शानदार प्रदर्शन।

Advertisement

Joe Root and Lahiru Kumara. (Image Source: Getty Images)

वर्ल्ड कप 2023 के बीच में श्रीलंका की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा को पुणे में ट्रेनिंग के दौरान बायीं जांघ में चोट लगने के कारण वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया है। दरअसल पुणे में  श्रीलंका सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट का अपना अगला मैच खेलेगा। लाहिरू की जगह दुष्मंता चमीरा को श्रीलंका टीम में शामिल किया गया है। यह इस टूर्नामेंट में श्रीलंका के लिए तीसरा रिप्लेसमेंट है।

Advertisement
Advertisement

चमीरा श्रीलंका के लिए प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे लेकिन फिटनेस समस्याओं के कारण वो वर्ल्ड कप के लिए टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए थे। शुरुआत में वह पेक्टोरल मांसपेशियों में चोट के कारण मैदान से बाहर थे। यह चोट उन्हें जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप क्वालीफायर से पहले लगी थी और इससे उबरने के बाद वह फिर से अगस्त में खेले गए लंका प्रीमियर लीग में चोटिल हो गए थे।

हालांकि चमीरा 19 अक्टूबर को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में एंजेलो मैथ्यूज के साथ श्रीलंका की टीम में शामिल हुए और लाहिरू कुमारा के चोटिल होने के बाद अब उन्हें मुख्य स्क्वॉड में भी जगह मिल गई है। मैथ्यूज को पहले मथीशा पथिराना (कंधे की चोट) की जगह टीम में शामिल किया था, जबकि चमिका करुणारत्ने नियमित कप्तान दासुन शनाका (क्वाड चोट) की जगह टीम में आए थे।

लाहिरू कुमारा ने पिछले मैच में किया था कमाल का प्रदर्शन

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में लाहिरू कुमारा ने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थे और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था। अब देखना यह होगा कि उनकी जगह टीम में आए चमीरा आने वाले मैचों में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

श्रीलंका का अपडेटेड स्क्वॉड वर्ल्ड कप 2023 के लिए: कुसल मेंडिस (कप्तान, विकेटकीपर), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दुष्मंता चमीरा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्षना, दुनिथ वेलालागे, कसुन राजिथा, एंजेलो मैथ्यूज, दिलशान मदुशंका, दुशन हेमंथा, चमिका करुणारत्ने

यह भी पढ़ें: कोहली का कई महीनों बाद देखने को मिला विराट ‘गुस्सा’

Advertisement