पाकिस्तान में हुए बम धमाके, क्या होगा PSL-ऑस्ट्रेलिया दौरा? - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान में हुए बम धमाके, क्या होगा PSL-ऑस्ट्रेलिया दौरा?

दुश्मन देश में क्रिकेट की वापसी में बाधा डाल रहे हैं-मंत्री शेख रशीद।

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team. (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)

पाकिस्तान अपनी हरकतों के कारण देश में होने वाले क्रिकेट को खत्म करने की कगार पर ला चुका है, वहां का क्रिकेट बोर्ड हर बार देश में इंटरनेशनल क्रिकेट लाने के प्रयास करता ही रहता है लेकिन हर बार कुछ ना कुछ ऐसा हो जाता है जो इस सपने को पूरा नहीं होने देता। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है, जिसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं।

पाकिस्तान में अब क्रिकेट होना काफी मुश्किल काम लग रहा है!

हाल ही में पाकिस्तान के लाहौर में बम धमाका हुआ था, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। दूसरी ओर 27 जनवरी से वहां पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन होना है, साथ ही मार्च महीने में ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान का दौरा भी करेगी। लेकिन ये बम धमाके क्रिकेट पर संकट के बादल ला रहे हैं, जिसे लेकर अब वहां के फेडरल मंत्री शेख रशीद अहमद ने खुलकर बयान दिया है और क्रिकेट होने का दावा किया है।

*दुश्मन देश में क्रिकेट की वापसी में बाधा डाल रहे हैं-मंत्री शेख रशीद।
*धमाके कर के PSL-ऑस्ट्रेलिया दौरे में रूकावट डाली जा रही है- रशीद।
*फेडरल मंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा कि वो ऐसा कभी भी नहीं होने देंगे।
*पाकिस्तान सुपर लीग में कई विदेश खिलाड़ी लेते हैं भाग।

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने भी दिया था सुरक्षा का हवाला

साल 2009 में श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी, उस समय टीम की बस पर आंतकवादियों ने हमला कर दिया था और बस उसकी के बाद से देश में इंटरनेशनल क्रिकेट बंद हो गया था। कोई भी विदेश टीम पाक का दौरा नहीं करना चाहती थी, लेकिन वहां के क्रिकेट बोर्ड ने धीरे-धीरे चीजों में सुधार किया और कुछ टीमों ने वहां का दौरा भी किया। इसी कड़ी में साल 2021 में न्यूजीलैंड की टीम भी पहुंची थी, लेकिन वनडे मैच के टॉस से ठीक पहले कीवी टीम ने सुरक्षा का हवाला देकर मैदान पर आने से मना कर दिया और बाद में दौरा रद्द करके न्यूजीलैंड लौट गए। जिसके बाद इंग्लैंड ने भी पाक आने से साफ मना कर दिया और सुरक्षा को इसका सबसे बड़ा कारण बताया।

close whatsapp