PSL 2022 के शुरू होने से पहले ही लाहौर कलंदर्स को लगा करोड़ों का जैकपॉट

लाहौर कलंदर्स की टीम आज तक एक भी PSL ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है।

Advertisement

Mohammad Hafeez & Fakhar Zaman. (Photo by Asif HASSAN / AFP) (Photo by ASIF HASSAN/AFP via Getty Images)

बैंक ऑफ पंजाब के CEO मसूद जफर ने कहा कि लाहौर कलंदर्स को 2022 पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) जीतने पर 10 मिलियन (1 करोड़) की पुरस्कार राशि दी जाएगी। बैंक के सीईओ और कलंदर्स के सीईओ आतिफ राणा ने आगामी पीएसएल संस्करण से पहले एक समारोह के दौरान एक समझौते पर हस्ताक्षर किए और उसके बाद यह खुलासा हुआ है।

Advertisement
Advertisement

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज, कलंदर्स और बीओपी के प्रबंधन ने समारोह में भाग लिया। पीएसएल टीम के साथ सौदा करने के बाद, मसूद जफर ने उभरते क्रिकेटरों को खेल को एक पेशे के रूप में लेने के लिए प्रेरित करने के लिए टूर्नामेंट की सराहना की। इसके साथ-साथ उन्होंने लाहौर कलंदर्स के टीम की भी जमकर तारीफ की।

PSL विजेता बनने पर लाहौर कलंदर्स को मिलेंगे करोड़ों रुपये

nation.com.pk. के हवाले से मसूद जफर ने कहा कि, “पीएसएल युवाओं के बीच अच्छी गतिविधियों को बढ़ावा देता है क्योंकि क्रिकेट के लिए लोगों के मन में एक अलग प्रकार की भावना रहती है। इस गठबंधन का मुख्य उद्देश्य युवाओं के बीच खेल और विशेषकर क्रिकेट खेलने को प्रोत्साहित करना है।”

साथ ही में उन्होंने यह भी कहा कि, “लाहौर कलंदर्स न केवल मेरी पसंदीदा टीम है, बल्कि अधिकांश क्रिकेट प्रशंसकों की भी है। यह एक प्रायोजन नहीं है बल्कि यह समान लक्ष्यों और उद्देश्यों वाली दो संस्थाओं के बीच एक साझेदारी है। लीग में रुचि बढ़ाने के लिए जल्द ही नए संयुक्त उत्पाद लॉन्च किए जाएंगे जो दोनों संगठनों के लिए फायदेमंद होंगे।”

बता दें कि लाहौर कलंदर्स का पीएसएल में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। ब्रेंडन मैकुलम, मोहम्मद हफीज, फखर जमान और शाहीन अफरीदी जैसे खिलाड़ी होने के बावजूद लाहौर की टीम अब तक ट्रॉफी पर कब्जा नहीं कर पाई है। जहां शुरुआती चार सीजन में तो टीम पहले दौर से आगे भी नहीं बढ़ पाई थी, वहीं 2020 में उनकी टीम को फाइनल में कराची किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisement