लालचंद राजपूत को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का बनाया गया अंतरिम मुख्य कोच

Advertisement

Lalchand Rajput. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी लालचंद राजपूत को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया है. इससे पहले जिम्बाब्वे टीम के मुख्य कोच के पदभार पर हीथ स्ट्रीक थे जिनकी जगह पर अब लालचंद राजपूत को टीम का मुख्य कोच बनाया गया है. टीम का अगले साल होने वाले विश्वकप में क्वालीफाई न होने के कारण स्ट्रीक को उनके पद से हटाया गया है.

Advertisement
Advertisement

आईसीसी विश्वकप के क्वालीफायर टूर्नामेंट के दौरान जिम्बाब्वे की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी जिस कारण उसे विश्वकप में खेलने का अब मौका नहीं मिलेगा अगले साल. राजपूत के टीम से जुड़ने के बाद उनका अनुभव जिम्बाब्वे की टीम को लाभ देगा और इस स्थिति से भी निकलने में मदद करेगा जिसके बाद वह अपने आगे आने वाले मैचों को लेकर तैयारी कर सके.

अफगानिस्तान टीम के साथ थे इससे पहले

लालचंद राजपूत को कोच के रूप में काफी अच्छा अनुभव है और अफगानिस्तान टीम के अच्छे प्रदर्शन के पीछे उनका काफी बड़ा हाथ रहा है. राजपूत को भारतीय क्रिकेट टीम का मैनेजर भी बनाया गया था जब टीम ने 2007 में पहला टी-20 विश्वकप अपने नाम पर किया था.

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से लालचंद राजपूत को टीम का नया मुख्य कोच बनाएं जाने के बारे में जानकारी दी जिसमें उन्होंने लिखा कि “जिम्बाब्वे क्रिकेट लालचंद राजपूत को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त करती है. 56 साल के भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इस पद के लिए सबसे उपयुक्त इंसान थे और उनके अनुभव को देखते हुए हमने उन्हें टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है.

राजपूत ने भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए भी आवेदन किया था लेकिन बाद में उन्हें इसके लिए नहीं चुना गया. इससे पहले उन्हें अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का मुख्य कोच इंजमाम उल हक की जगह पर बनाया था.

यहाँ पर देखिये जिम्बाब्वे क्रिकेट का ऑफिशियल ट्विट

Advertisement