मैनचेस्टर टेस्ट मैच रद्द होने से लंकाशायर काउंटी क्लब को हुआ करोड़ों का नुकसान - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैनचेस्टर टेस्ट मैच रद्द होने से लंकाशायर काउंटी क्लब को हुआ करोड़ों का नुकसान

कोरोना के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए नहीं खेला गया इंग्लैंड और भारत के बीच आखिरी टेस्ट मैच।

Kennington Oval – London
Kennington Oval – London. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवां टेस्ट मैच रद्द होने से लंकाशायर क्रिकेट को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। शुरुआती आकलन के मुताबिक, लंकाशायर क्रिकेट को एक मिलियन पाउंड से भी अधिक का नुकसान बताया जा रहा है। ऐसा बताया गया है कि लंकाशायर ने उन सभी दर्शकों को पैसा वापस करने का वादा किया है जिन्होंने आखिरी टेस्ट मैच का टिकट खरीदा था। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले तीन दिनों के लिए 22,000 टिकटों की बिक्री हो चुकी थी जबकि अंतिम दो दिनों के लिए 2000 टिकट बचे हुए थे।

लंकाशायर के मुख्य कार्यकारी डेनियल गिडनी ने कहा है कि इस मैच के नहीं होने से इसका नुकसान बड़े पैमाने पर होगा और ये भी स्वीकार किया कि ये क्लब अकेले इतने बड़े नुकसान को नहीं सह सकता है। गिडनी ने बातचीत के दौरान कहा कि “ये हमारे लिए कठिन परिस्थितियां हैं। नुकसान का अनुमान लगाया जाए तो ये मिलियन पाउंड का नुकसान है। यह काफी चुनौतीपूर्ण है और हमें इससे बाहर निकलने के लिए ECB और अन्य लोगों के साथ काम करने की जरूरत होगी।”

लंकाशायर काउंटी क्लब के सीईओ ने दर्शकों से मांगी माफी

मैच रद्द होने के बाद लंकाशायर क्लब के सीईओ डेनियल गिडनी और ECB के सीईओ टॉम हैरिसन काफी निराश दिखे। गिडनी ने कहा कि, “हम अपने दर्शकों और टिकट खरीदने वालों से माफी मांगना चाहते हैं। टिकट के पूरे पैसे वापस किए जाएंगे लेकिन आप सभी ने जो समर्थन दिया, उसके लिए बहुत धन्यवाद। अगर आप सब इस मैच को देखने के लिए आते तो यह पैसे पाने से भी कहीं ज्यादा होता। पिछले 18 महीने हम सभी ने इस महामारी का सामना किया और यहां मैच का कार्यक्रम जारी होने के बाद नार्थ वेस्ट क्षेत्र के क्रिकेट फैंस होने वाली सबसे अच्छी चीज का इंतजार कर रहे थे।”

इंग्लैंड और भारत के बीच आखिरी टेस्ट मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाना था। लेकिन, टेस्ट मैच से एक दिन पहले भारत के सहायक फिजियो योगेश परमार के कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसके बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते इस टेस्ट मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया।

close whatsapp