भारत के लिए सबसे तेज 50 T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज
चोट के कारण क्रिकेट से दूर लांस मॉरिस ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा
लांस मॉरिस चोटिल होने की वजह से एशेज 2023 से बाहर हो गए थे।
अद्यतन - सितम्बर 10, 2024 8:04 अपराह्न
लांस मॉरिस चोटिल होने की वजह से एशेज 2023 से बाहर हो गए थे। चोट से ठीक होने के बाद उन्हें फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया था। इस सीरीज में उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और साथ ही कैनबरा में खेले गए तीसरे मैच में विकेट भी चटकाए।
मेजर लीग क्रिकेट में भी लांस मॉरिस को Seattle Orcas की ओर से खेलते हुए देखा गया था, लेकिन स्कैन से पता चला कि उन्हें अभी भी पीठ में थोड़ी परेशानी हो रही है और इसी वजह से युवा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के UK व्हाइट बॉल दौरे पर भाग नहीं ले पाए। लांस मॉरिस इस समय रिहैब में है और उन्होंने खुद इस बात पर हामी भरी है कि यह पूरा कार्य काफी परेशान कर देने वाला रहा।
ESPN क्रिकइंफो के मुताबिक, लांस मॉरिस ने कहा कि, ‘यह सच में थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहा है। मुझे लगता है आप इसे स्ट्रेस फ्रैक्चर कह सकते हैं, लेकिन जब हमने स्कैन किया तो यह साधारण स्ट्रेस फ्रैक्चर जैसा नहीं दिख रहा था। इसलिए थोड़ी परेशानी जरूर हुई शुरुआत में की आखिर यह है क्या?
हैरानी वाली बात यह थी कि जब मैं गेंदबाजी कर रहा था तब मुझे पीठ में बिल्कुल भी दर्द नहीं हुआ। मैं हर महीने डॉक्टर के पास चेकअप के लिए जाता था और MRI से यह बात साफ हो गई की मैं सही दिशा में जा रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि जल्द से जल्द मैं पूरी तरह से फिट हो जाऊं।’
पिछले कुछ महीने काफी परेशानी वाले रहे हैं: लांस मॉरिस
चोटिल होने के बावजूद लांस मॉरिस ने अपनी फिटनेस पर काम किया है। लांस मॉरिस ने आगे कहा कि, ‘काफी नाराजगी है कि दो महीनों के लिए मुझे रुकना पड़ा है। इस समय मैं अपने करियर के उस स्टेज में हूं कि मेरे पास क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का अनुबंध है और मुझे जल्द से जल्द फिट होना पड़ेगा और टीम में वापसी करनी होगी।
सबसे अच्छी बात यह है कि मेरी फिटनेस अच्छी रही है और मैं पहले से ज्यादा मजबूत महसूस कर रहा हूं। बुरी बात यही है कि अगर मैंने इसे इग्नोर कर दिया होता, तो चीजें बहुत ही खराब हो सकती थी।’
cricket newscricket news in hindiऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेटऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमताजा क्रिकेट खबर
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो