6 दिसंबर से खेला जाएगा लंका प्रीमियर लीग (LPL) का तीसरा सीजन
एलपीएल के पहले ही दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे।
अद्यतन - नवम्बर 19, 2022 12:59 अपराह्न

लंका प्रीमियर लीग 2022 की शुरुआत अगले महीने 6 दिसंबर से शुरु होने जा रही है। LPL का तीसरा संस्करण 6 दिसंबर 2022 से हंबनटोटा में शुरु होगा और पहला मैच गत चैंपियन जाफना किंग्स और गाले ग्लैडिएटर्स के बीच खेला जाएगा।
लंका प्रीमियर लीग के पहले दिन ही डबल हैडर देखने को मिलेगा। पूरे टूर्नामेंट में 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी पांच टीमों के बीच कुल 24 मैच खेले जाएंगे। क्वालिफायर, एलिमिनेटर और फाइनल क्रमश: 21, 22 और 23 दिसंबर को RPICS कोलंबो में खेला जाएगा।
इस तरह खेला जाएगा टूर्नामेंट
लीग स्टेज में कुल 20 मुकाबले खेले जाएंगे और पॉइंट्स टेबल की टॉप 2 टीमें क्वालिफायर 1 खेलेंगी, जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर में खेलेंगी। ‘क्वालिफायर 1’ का विजेता सीधे फाइनल में जाएगा, जबकि क्वालिफायर 1 का हारने वाला क्वालिफायर 2 में एलिमिनेटर के विजेता के खिलाफ खेलेगा। उस मैच का विजेता फाइनल में जाएगा।
साथ ही बता दें कि इस बार लंका प्रीमियर लीग में कई इंटरनेशनल खिलाड़ी जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। इन खिलाड़ियों में मुख्य तौर पर एविन लुईस, कार्लोस ब्रैथवेट, जानेमन मलान, ड्वेन प्रीटोरियस, डी’आर्सी शॉर्ट और शोएब मलिक जैसे कई स्टार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शामिल हैं।
सनथ जयसूर्या और वसीम अकरम को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
बता दें कि लंका प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के लिए श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या और वसीम अकरम को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
इस मौके पर लंका प्रीमियर लीग के फाउंडर और अधिकारिक ऑफिशियल पार्टनर आईपीजी ग्रुप के सीईओ अनिल मोहन ने कहा कि सर्वकालिक बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक, सनथ जयसूर्या और ‘स्विंग के सुल्तान’ वसीम अकरम को LPL 2022 के लिए ब्रांड एंबेसडर घोषित करते हुए खुशी हो रही है।
इसके अलावा अनिल मोहन ने कहा कि सनथ जयसूर्या और वसीम अकरम जैसे दिग्गजों के होने से लीग का प्रचार प्रसार होगा, साथ ही और अधिक फॉलोअर्स बढ़ेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट को वैश्विक क्रिकेट का आकर्षण बनाने में हमारी मदद करें। मैं लीग में श्रीलंकाई प्रतिभाओं को देखने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं।