शेन वॉर्न की मौत मामले में हुआ अब तक का सबसे बड़ा खुलासा
थाइलैंड पुलिस के मुताबिक शेन वॉर्न के कमरे में खून मिला था।
अद्यतन - Mar 6, 2022 10:45 am

ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न अब हमारे बीच नहीं हैं, 4 मार्च के दिन इस महान खिलाड़ी ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया। पहली बार में तो किसी ने भी इस खबर पर विश्वास नहीं किया, लेकिन जैसे ही इस खबर की पुष्टि हुई वैसे ही हर कोई हैरान और परेशान हो गया था। एक दम से खिलाड़ी के जाने के बात को कोई नहीं पचा पा रहा है, वहीं अब वॉर्न की मौत के मामले में पुलिस की तरफ से बहुत बड़ा खुलासा हुआ है और ये खुलासा शेन वॉर्न की मौत के मामले की परतों को खोल रहा है।
शेन वॉर्न की मौत को लेकर पुलिस ने खोला बड़ा राज
अपनी मौत से पहले शेन वॉर्न सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे, साथ ही क्रिकेट से जुड़े हर मुद्दे पर लगातार अपनी राय भी रखते थे। वहीं एक सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया था कि वो अपना वजन कम करने जा रहे हैं, जिसके लिए वो कड़ी मेहनत करने में लगे हैं। लेकिन 4 मार्च के दिन ऐसी खबर आई कि, सभी के पैरों के नीचे से जमीन निकल गई। दूसरी ओर शेन वॉर्न की मौत थाइलैंड में हुई थी, अब उनकी मौत को लेकर थाइलैंड पुलिस ने एक बड़ी चीज का खुलासा किया है।
*थाइलैंड पुलिस के मुताबिक शेन वॉर्न के कमरे में खून मिला था।
*पुलिस ने कहा की CPR देने के दौरान वॉर्न के मुंह से खून आया था।
*वॉर्न अपनी दिल की समस्या के लेकर डॉक्टर से भी मिले थे- पुलिस।
*जल्द ही शेन वॉर्न का पार्थिव देह पहुंचाया जाएगा ऑस्ट्रेलिया।
कैसे पता चला वॉर्न की मौत का?
अभी तक आई खबरों से पता चला है कि वॉर्न थाइलैंड में थे और वो एक विला में रूके हुए थे। इसी दौरान एक मित्र वॉर्न को बुलाने के लिए कमरे में गया था, जहांं वो कोई हरकत नहीं कर रहे थे और इसके बाद उन्हें CPR देने की कोशिश की गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बाद में अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन वहां भी डॉक्टर कुछ नहीं कर पाए।