लसिथ मलिंगा ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले की श्रीलंका क्रिकेट टीम में वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

लसिथ मलिंगा ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले की श्रीलंका क्रिकेट टीम में वापसी

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।

CARDIFF, WALES – JUNE 04: Lasith Malinga of Sri Lanka celebrates after bowling Dawlat Zadran during the Group Stage match of the ICC Cricket World Cup 2019 between Afghanistan and Sri Lanka at Cardiff Wales Stadium on June 04, 2019 in Cardiff, Wales. (Photo by David Rogers/Getty Images)

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने 2 जून को पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए अपनी टीम का ‘गेंदबाजी रणनीति’ कोच नियुक्त किया है।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने कहा कि लसिथ मलिंगा श्रीलंका क्रिकेट टीम को गेंदबाजी के गुर सिखाने के लिए विस्तृत जानकारी और तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान करेंगे। SLC का मानना है कि मलिंगा के अनुभव से श्रीलंकाई गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज की तैयारी में काफी मदद मिलेगी।

लसिथ मलिंगा ने श्रीलंका क्रिकेट टीम में की वापसी

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। इस बहु-प्रतीक्षित दौरे की शुरूआत कोलंबो में 7 जून को पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से होगी। ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे से पहले मेजबान टीम ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 1-0 से मात दी थी।

एसएलसी (SLC) ने एक बयान में कहा: “श्रीलंका क्रिकेट को पूर्ण विश्वास है कि लसिथ मलिंगा का अपार अनुभव और प्रसिद्ध डेथ-बॉलिंग विशेषज्ञता, विशेष रूप से टी-20 क्रिकेट में, हमारी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज में काफी मदद करेगी।”

आपको बता दें, मलिंगा ने इस साल की शुरुआत में श्रीलंका टीम के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाई थी जब टीम ने पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। उन्होंने हाल ही में आईपीएल 2022 (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ बतौर तेज गेंदबाजी कोच काम किया। राजस्थान रॉयल्स (RR) इस सीजन की उप-विजेता टीम रही, क्योंकि वे खिताबी जंग गुजरात टाइटन्स (GT) से सात विकेट से हार गए।

लसिथ मलिंगा टी-20 क्रिकेट में सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक थे। दाएं-हाथ के तेज गेंदबाज ने 84 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 20.79 के औसत और 7.42 रन प्रति ओवर के इकॉनमी रेट से 107 विकेट लिए। उन्होंने साल 2014 में भारत को फाइनल में 6 विकेट से हराकर श्रीलंका को अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाया था।

 

close whatsapp