झूलन गोस्वामी का खुलासा, बताया आखिर क्यों इंग्लैंड वनडे सीरीज के बाद ही किया संन्यास लेने का किया फैसला

तेज गेदबाज झूलन गोस्वामी ने अपने वनडे फार्मेट में अब तक 203 मैचों में 253 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।

Advertisement

Jhulan Goswami. (Photo Source: BCCI Women Twitter)

भारत की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने इंग्लैंड में अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर को समाप्त करने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि चोटिल होने की वजह से वो पिछले 2 सालों से हर अंतरराष्ट्रीय सीरीज को अपनी आखिरी सीरीज की तरह सोच रही थी।

Advertisement
Advertisement

गोस्वामी ने यह भी कहा कि 2022 के बाद उनको लगा कि श्रीलंका दौरा उनकी आखिरी सीरीज होगी लेकिन स्टार तेज गेंदबाज वर्ल्ड कप के आखिरी मैच में चोटिल हो गई और उन्हें श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला से बाहर कर दिया गया। गोस्वामी ने कहा कि उन्होंने इंग्लैंड में वनडे सीरीज के बाद संन्यास लेने का फैसला इसलिए किया था क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले यह आखिरी सीरीज होगी।

फर्स्टपोस्ट के मुताबिक गोस्वामी ने कहा कि, ‘पिछले 2 सालों से मैं हर सीरीज को अपनी आखिरी सीरीज समझ रही थी क्योंकि मैंने इस समय चोटिल होने की वजह से काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। वर्ल्ड कप के बाद भी मैंने सोचा था कि शायद श्रीलंका दौरा मेरी आखिरी श्रृंखला होगी लेकिन वर्ल्ड कप के आखिरी मुकाबले में मैं चोटिल हो गई जिसकी वजह से मैं श्रीलंका दौरे पर नहीं जा पाई।’

मैं हर पल का मजा ले रही हूं: झूलन गोस्वामी

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि, ‘टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड वनडे सीरीज आखिरी सीरीज होगी, तो क्यों ना इसी में संन्यास ले लिया जाए। जब उनसे पूछा गया कि उनकी टीम साथी उनके फेयरवेल सीरीज के लिए क्या योजना बना रही है तो उन्होंने कहा कि सभी अपने-अपने तरीके से चीजों को प्लान कर रहे हैं और उन्हें एक के बाद एक सरप्राइज मिल रहे हैं।’

झूलन गोस्वामी ने आगे कहा कि, ‘स्मृति, हरमन और सभी लोग इस समय काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और मुझे एक के बाद एक सरप्राइज दे रहे हैं। यह काफी नया ड्रेसिंग रूम है और मैं हर पल का मजा ले रही हूं।’ बता दें, गोस्वामी ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। गोस्वामी ने 2002 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।

तेज गेदबाज झूलन गोस्वामी ने अपने वनडे फार्मेट में अब तक 203 मैचों में 253 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज हैं। झूलन गोस्वामी महिला विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी हैं।

Advertisement