नवीनतम वनडे रैंकिंग: भारत और पाकिस्तान को क्लीन स्वीप करने का मिला फायदा, रेटिंग में हुआ इजाफ़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

नवीनतम वनडे रैंकिंग: भारत और पाकिस्तान को क्लीन स्वीप करने का मिला फायदा, रेटिंग में हुआ इजाफ़ा

इंडिया ने जिंबाब्वे को 3-0 से मात दिया और ICC वनडे रैंकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। उनके अब 111 रेटिंग अंक हो चुके हैं।

Team India (Photo Source: Twitter)
Team India (Photo Source: Twitter)

हाल ही में संपन्न हुई तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में भारत ने जिंबाब्वे को 3-0 से क्लीन स्वीप किया वहीं नीदरलैंड को भी पाकिस्तान के हाथों 3-0 से मात मिली। सीरीज जीतने की वजह से पाकिस्तान और भारत दोनों ही टीमों के MRF ICC वनडे टीम रैंकिंग में इजाफ़ा हुआ है।

इंडिया ने जिंबाब्वे को 3-0 से मात दिया और ICC वनडे रैंकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। उनके अब 111 रेटिंग अंक हो चुके हैं। वहीं पाकिस्तान ने नीदरलैंड को क्लीन स्वीप कर चौथा स्थान हासिल किया। उनके 107 रेटिंग अंक हैं।

इस वनडे रैंकिंग के पहले स्थान में न्यूजीलैंड है जिनके 124 रेटिंग हैं। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज को उन्हीं के घर में 2-1 से मात दी। इंग्लैंड 119 रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर है। बता दें, इंग्लैंड इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहला मुकाबला प्रोटियाज ने अपने नाम किया है।

न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज को 2-1 से दी मात

बता दें, न्यूजीलैंड ने हाल ही में वेस्टइंडीज को उन्हीं के घर में 2-1 से मात दी। टीम के तमाम खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रही होगी। यह सीरीज 6 सितंबर से शुरू होगी।

अगर ऑस्ट्रेलिया (101) इस सीरीज को अपने नाम कर लेती है तो वो पाकिस्तान को पछाड़कर चौथा पायदान हासिल कर लेगी। ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड सीरीज से पहले जिंबाब्वे के खिलाफ भी तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया टीम को लगातार दो सीरीज खेलनी है। पहले जिंबाब्वे और फिर न्यूजीलैंड।

अक्टूबर महीने में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी है वहीं पाकिस्तान अब टी-20 वर्ल्ड कप तक कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेलेगा। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों को अब हम टी-20 एशिया कप 2022 में खेलते हुए देखेंगे जो 27 अगस्त से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

close whatsapp