जब मोहम्मद सिराज के लिए वीवीएस लक्ष्मण से लड़ गए थे भरत अरुण

मोहम्मद सिराज ने अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020/21 में किया था।

Advertisement

VVS Laxman, Mohammad Siraj and Bharat Arun (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम का प्रदर्शन पिछले काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी बेहतरीन रहा है। बात करें 2017 से 2021 के बीच तो भारतीय क्रिकेट टीम ने सभी देशों में जाकर काफी अच्छा प्रदर्शन किया और कई द्विपक्षीय सीरीज जीती।

Advertisement
Advertisement

भारत टीम को इतना सफल बनाने के पीछे पूर्व कप्तान विराट कोहली और पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का काफी बड़ा हाथ था। इन दोनों ने मिलकर भारतीय क्रिकेट को पूरी तरह से बदल कर रख दिया। हालांकि इन दोनों के अलावा भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी टीम को सफल बनानें में अहम भूमिका निभाई। अरुण ने कई शानदार युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जिसमें से एक मोहम्मद सिराज भी हैं।

मोहम्मद सिराज ने अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020/21 में किया था। जब भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए थे और सभी लोगों को यह लग गया था कि अब भारत इस सीरीज को अपने नाम नहीं कर पाएगी तब सिराज ने लोगों को यह बता दिया कि वो अकेले अपने दम पर भारत को जिताने की काबिलियत रखते हैं।

भरत अरुण ने बताया सिराज के सफल होने का राज

भरत अरुण ने क्रिकबज के शो, ‘राइज ऑफ न्यू इंडिया’ में कहा कि, ‘मैंने पहली बार सिराज को तब देखा था जब मैं RCB का गेंदबाजी कोच था। हम सनराइजर्स के खिलाफ खेल रहे थे और वो नेट गेंदबाज के रूप में आए। मैंने जब उनको देखा तो मैं उनको देखता ही रह गया।

वो काफी अच्छी गति से गेंदबाजी कर रहे थे और मुझे आज भी याद है कि मैं लक्ष्मण के पास गया और सिराज को लेकर उनसे बात की। मैंने कहा कि, ‘अगर लक्ष्मण सिराज की गेंदबाजी को देखकर काफी खुश हुए तो मैं चयनकर्ताओं से सिराज को लेकर बातचीत कर सकता हूं।’ बस यही से सिराज की शुरुआत हुई।’

भरत अरुण ने आगे खुलासा किया कि, ‘मैंने अगले साल हैदराबाद के कोच के रूप में वापसी की। उस समय सिराज टीम के साथ नहीं थे। इसलिए मैंने जब सिराज के बारे में पूछा तो वो तेज गेंदबाज को सिलेक्शन पैनल में लाए और जब मैंने जिद की तब सिराज हैदराबाद की रणजी टीम में शामिल हुए। उस साल उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट झटके।

जिस ताकत से सिराज गेंदबाज़ी करते हैं उसी वजह से वो इतने सफल हैं। एक तेज गेंदबाज को इसी तरीके के जोश की जरूरत होती है। मुझे पूरा भरोसा है कि भविष्य में सिराज और भी अच्छी गेंदबाजी करेंगे और भारत को कई मुकाबलों में जीत दिलाएंगे।’

Advertisement