मुझे लगता है कि वाशिंगटन सुंदर अगले वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभाएंगे: लक्ष्मण शिवरामकृष्णन

न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में सुंदर ने शानदार अर्धशतक लगाया था

Advertisement

Washington Sundar and Laxman Sivaramakrishnan (Image Credit- Twitter)

कई मौकों पर ऐसा देखा गया है कि भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर टीम में शामिल तो किए जाते हैं पर सीरीज शुरू होने से ठीक पहले वह चोटिल हो जाते हैं। लेकिन फिर भी 23 साल के इस खिलाड़ी को जब भी भारत के लिए खेलने का मौका मिला है तो उसे सुंदर ने दोनों हाथों से लपका है।

Advertisement
Advertisement

हाल में ही खत्म हुई न्यूजीलैंड दौरे पर वाशिंगटन सुंदर ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन फिर भी वह वनडे टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर सुंदर ने भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी की थी। पहले वनडे में सुंदर ने 16 गेंदो में 37 रनों की तूफानी पारी खेली थी, तो तीसरे वनडे मैच में संयम से बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया था।

लेकिन दूसरी तरफ क्रिकेटर से कमेंटेटर बने भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी लक्ष्मण शिवरामकृष्णन वाशिंगटन सुंदर के इस प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए हैं। लक्ष्मण को लगता है कि सुंदर अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने सुन्दर को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि वाशिंगटन सुंदर की तारीफ करते हुए 56 वर्षीय लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने कहा, वह एक शानदार बल्लेबाज है और उसे अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी को डिफेंसिव की बजाए आक्रामक करने की जरूरत है, और मुझे लगता है कि वह अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

इसलिए आपको उसे और ज्यादा मौका देने की जरूरत है और सुनिश्चित करें कि वह लंबे समय तक फिट रहे। वह एक मजबूत, युवा और लचीला खिलाड़ी हैं। वहीं लक्ष्मण ने आगे कहा, वह अब किफायती गेंदबाजी कर रहा है और किसी और गेंदबाज के लिए दबाव बनाने की कोशिश करता है। बस उसे विकेट लेने की कला और विकेट लेने की सोच विकसित करना सिखाना चाहिए।

Advertisement