LSG vs SRH: 'स्टोइनिस को छोड़ दो और डीकॉक को अंदर लाओ' हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ की प्लेइंग XI को लेकर बोले आकाश चोपड़ा  - क्रिकट्रैकर हिंदी

LSG vs SRH: ‘स्टोइनिस को छोड़ दो और डीकॉक को अंदर लाओ’ हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ की प्लेइंग XI को लेकर बोले आकाश चोपड़ा 

हैदराबाद को आईपीएल 2023 में पहली जीत की तलाश होगी

Marcus Stoinis, Quinton and Aakash Chopra (Image Credit- Twitter)
Marcus Stoinis, Quinton and Aakash Chopra (Image Credit- Twitter)

IPL 2023: आईपीएल का जारी 16वां सीजन अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, और सभी 10 टीमों के बीच एक के बाद एक बढ़िया मैच देखने को मिल रहे हैं। तो वहीं आज 7 अप्रैल शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

दूसरी तरफ दोनों टीमों के बीच इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि इस मैच में चोपड़ा लखनऊ की टीम में एक चेंज करना चाहते हैं।

स्टोइनिस को बाहर बिठाओ और डीकाॅक को अंदर लाओ- आकाश चोपड़ा

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मैच को लेकर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो में बड़ा बयान दिया है। चोपड़ा ने कहा-

हैदराबाद के खिलाफ मैच के लिए क्विंटन डीकॉक उपलब्ध होंगे, इसलिए मैं कह रहा हूं कि मार्कस स्टोइनिस को छोड़ दें और डीकॉक को अंदर लाएं, क्योंकि मार्कस स्टोइनिस किसी भी सूरत में ज्यादा बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं और आप उनसे गेंदबाजी नहीं करवा पा रहे हैं।

अगर आप ऐसा करते हैं कि काइल मेयर्स, केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक टाॅप 3 में होंगे। इसके बाद आप नंबर चार पर दीपक हुड्डा को खिला सकते हैं। तो वहीं आपके पास नंबर पांच पर निकोलस पूरन, 6 पर क्रुणाल पांड्या और नंबर 7 पर आयुष बडोनी होंगे। आपकी बल्लेबाजी में गहराई है।

दूसरी तरफ आकाश चोपड़ा ने आउट ऑफ फाॅर्म केएल राहुल को लेकर कहा- केएल राहुल को थोड़ी और जिम्मेदारी लेनी होगी। जिम्मेदारी के साथ मेरा मतलब है कि उसे आजादी से खेलना चाहिए, क्योंकि हम अब तक हम उसे थोड़ा बंधते हुए देख रहे हैं। बल्लेबाजी करते वक्त ऐसा लग रहा है कि वह थोड़ा दबाव महसूस कर रहा है।

close whatsapp