विराट कोहली से जुड़े सवाल पर शोएब अख्तर का करारा जवाब जीत लेगा आपका दिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली से जुड़े सवाल पर शोएब अख्तर का करारा जवाब जीत लेगा आपका दिल

शोएब अख्तर ने कहा विराट कोहली पिछले दस वर्षोँ में सबसे महान खिलाड़ी रहे हैं।

Shoaib Akhtar and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)
Shoaib Akhtar and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली लंबे समय से खेल के तीनों प्रारूपों में बल्ले के साथ संघर्ष करने के कारण प्रशंसकों और क्रिकेट बिरादरी के बीच चर्चा का विषय बने हुए है। पूर्व भारतीय कप्तान ने साल 2019 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगाया है, और पिछले काफी समय से बल्ले के साथ बेहद खराब दौर से गुजर रहे है, जिसके चलते उन्हें वेस्टइंडीज दौरे से आराम दिया गया है।

इस बीच, क्रिकेटरों को विराट कोहली के फॉर्म और उनके भविष्य को लेकर आए दिन सवालों का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक वाकया पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से हुआ, जब उनसे किसी फैन ने भारत के दिग्गज को लेकर सवाल किया। आपको बता दें, शोएब अख्तर हाल ही में कोहली के बचाव में सामने आए थे।

शोएब अख्तर ने विराट कोहली को बताया लीजेंड

दरअसल, 24 जुलाई को अपनी बायोपिक “रावलपिंडी एक्सप्रेस – रनिंग अगेंस्ट द ऑड्स” की रिलीज की घोषणा करने के बाद शोएब अख्तर ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ एक प्रश्नोत्तर सत्र में शामिल हुए। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने आधे घंटे तक अपने प्रशंसकों के सवालों के जवाब दिए।

ट्विटर पर प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान एक प्रशंसक द्वारा विराट कोहली का वर्णन एक शब्द में करने के लिए पूछा जाने पर शोएब अख्तर ने उसे करारा जवाब दिया। जब उस प्रशंसक ने पूछा: “विराट कोहली के लिए एक शब्द #रावलपिंडीएक्सप्रेसदफिल्म”, जिस पर महान तेज गेंदबाज ने “वह पहले ही एक लीजेंड है” कहकर जवाब दिया।

आपको बता दें, शोएब अख्तर ने विराट कोहली के आलोचकों को जमकर लताड़ लगाई थी, जब पूर्व कप्तान को टीम इंडिया से हटाए जाने की मांग की जा रही थी। पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज का मानना है कि कोहली खेल के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं, और वह पिछले दस वर्षोँ में सबसे महान खिलाड़ी रहे हैं। अख्तर ने कहा सभी को अपने करियर में खराब दौर से गुजरना पड़ता है, और कोहली के साथ भी वही है, लेकिन वह जल्द अपने फॉर्म में वापसी करेंगे।

 

close whatsapp