‘रोहित शर्मा को अब हम टेस्ट क्रिकेट में दोबारा खेलते हुए नहीं देख पाएंगे’, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा
ब्रेट ली का मानना है कि रोहित शर्मा बहुत जल्द अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं।
अद्यतन - Jan 15, 2025 4:50 pm

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। ब्रेट ली का मानना है कि रोहित शर्मा बहुत जल्द अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं।
बता दें कि, हाल ही में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। रोहित शर्मा पांच पारियों में सिर्फ 31 रन ही बना सके थे। ब्रेट ली का मानना है कि रोहित शर्मा को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर देनी चाहिए थी।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘क्या यह विराट कोहली का अंत है? क्या यह रोहित शर्मा का भी अंत है? रोहित शर्मा को लेकर टेस्ट क्रिकेट में मैं यह कह सकता हूं कि हां ऐसा हो सकता है। जिस जगह रोहित शर्मा हैं उन्हें अब टीम में अपनी जगह बनाने के लिए तगड़ी वापसी करनी होगी। विराट कोहली की बात की जाए तो उनकी योजना रोहित शर्मा से बेहतर थी। यही वजह है कि मुझे यह अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि हम रोहित शर्मा को टेस्ट में फिर वापस खेलते हुए नहीं देखेंगे।
रोहित शर्मा के साथ कहानी अलग थी। मुझे ऐसा लगता है कि अब उन्हें और भी बेहतर प्रदर्शन करने की बेहद जरूरत है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी खराब शॉट्स खेले थे। हो सकता है कि उनका दिमाग इस समय कहीं और हो, लेकिन इस दौरे में रोहित ने बिल्कुल भी रन नहीं बनाए।’
आखिरी बार हम रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए देख रहे थे: ब्रेट ली
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि, ‘रोहित शर्मा बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अलावा कहीं और खेलने का मौका नहीं मिला। एडिलेड टेस्ट के बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए था। फिलहाल मैं यही कहूंगा कि हमने आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते हुए देखा है।
मैं यह देखकर काफी हैरान था कि रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट में खुद को टीम से बाहर कर दिया था। उनका यह फैसला सही नहीं था। जब आपको मैच जीतना बेहद जरूरी होता है, तो चाहे आप कैसे भी फॉर्म में हो मैच खेलने खिलाड़ी के लिए बहुत ही जरूरी होता है। मुझे यह फैसला रोहित शर्मा का सही नहीं लगा।’