इंडिया महाराजा बनाम एशिया लॉयंस के बीच में होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

वर्ल्ड जायंट्स टीम के लिए अभी तक उपुल थरंगा ने शानदार प्रदर्शन किया है।

Advertisement

Yusuf Pathan. (Photo Source: Sony Sports)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) 2022 में अभी तक खेले गए तीनों मुकाबलों काफी रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला है। जिसमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली तीनों ही टीमों के नाम अब तक 1-1 जीत दर्ज है। अब इस टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला इंडिया महाराज और एशिया लॉयंस के बीच में खेला जाएगा। जिसमें दोनों ही टीमों की यह दूसरी भिड़ंत होगी।

Advertisement
Advertisement

इससे पहले टूर्नामेंट के पहले मैच में जब यह दोनों ही टीम आमने-सामने आयी थी तो उसमें इंडिया महाराजा की टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। हालांकि इंडिया महाराजा की टीम को अपने दूसरे मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं एशिया लॉयंस की बात की जाए तो उन्होंने वर्ल्ड जायंट्स को अपने पिछले मुकाबले में मात देते हुए जीत का खाता खोला था। जिसके बाद अब इस अहम मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल के लिए अपनी जगह को भी लगभग पक्का कर लेगी।

मैच जानकारी

मैच नंबर 4 – इंडिया महाराजा बनाम एशिया लॉयंस

स्थान – अल अमेरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ-1), अल अमेरात

स्थान और समय – 24 जनवरी, भारतीय समयानुसार रात 8 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क

पिच रिपोर्ट

इस मैच की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर गेंदबाजों को किसी तरह की मदद मिलने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है। वहीं 200 से अधिक के लक्ष्य को बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम भी काफी आसानी के साथ हासिल कर रही है।

संभावित अंतिम एकादश

इंडिया महाराजा

इस अहम मुकाबले को लेकर इंडिया महाराजा टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें इरफान पठान की टीम में वापसी देखने को मिल सकती है, जिनको हेमंग बदानी की जगह पर शामिल शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा एकबार फिर से नमन ओझा से सभी को एक शानदार पारी उम्मीद भी होगी।

संभावित एकादश – नमन ओझा (विकेटकीपर), वसीम जाफर, एस. बद्रीनाथ, मोहम्मद कैफ (कप्तान), यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, वेणुगोपाल रॉव, आरपी सिंह, मनप्रीत गोनी, मुनाफ पटेल।

एशिया लॉयंस

एशिया लॉयंस की टीम ने जिस तरह से पहले मुकाबले में इंडिया महाराजा के खिलाफ हार से वापसी करते हुए वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ जीत दर्ज की उसके बाद वह उसी लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। एशिया लॉयंस की टीम से अभी तक बल्लेबाजी में उपुल थरंगा ने काफी अहम भूमिका दोनों ही मैच में निभाने का काम किया।

संभावित एकादश – कामरान अकमल (विकेटकीपर), तिलकरत्ने दिलशान, उपुल थरंगा, मोहम्मद हफीज, असगर अफगान, मिस्बाह उल हक (कप्तान), मुथैया मुरलीधरन, नुवान कुलसेकरा, अजहर महमूद, उमर गुल, चामिंडा वास

यहां पर देखिए संभावित Dream11 टीम

नमन ओझा, मोहम्मद कैफ, मिस्बाह उल हक, उपुल थरंगा (कप्तान), यूसुफ पठान (उप-कप्तान), इरफान पठान, तिलकरत्ने दिलशान, स्टुअर्ट बिन्नी, मुनाफ पटेल, मुथैया मुरलीधरन, चामिंडा वास।

Advertisement