वर्ल्ड जायंट्स बनाम एशिया लायंस के बीच होने वाले LLC 2022 के फाइनल मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

उपुल थरंगा के बल्ले से अभी तक इस टूर्नामेंट में 3 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली है।

Advertisement

Asia Lions (Photo source: Twitter)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) 2022 के खिताबी मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लायंस के बीच में मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें दोनों ही टीमों के यहां तक के सफर को लेकर बात की जाए तो वर्ल्ड जायंट्स की टीम को अपने पहले मुकाबले में एशिया लायंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने अगले तीनों ही लीग मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में बड़े आराम से प्रवेश किया है। वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने पिछले मुकाबले में इंडिया महाराजा के खिलाफ 200 से अधिक का स्कोर बनाते हुए उसे 5 रनों से अपने नाम किया था।

Advertisement
Advertisement

वहीं दूसरी तरफ बात की जाए एशिया लायंस के लिए तो उनका सफर फाइनल तक आसान नहीं रहा। जिसमें उन्हें टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में इंडिया महाराजा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद वर्ल्ड जायंट्स को दूसरे मैच में उन्होंने मात दी वहीं इसके बाद इंडिया महाराजा के खिलाफ भी शानदार जीत दर्ज की। जिसके बाद 4 अंकों के साथ वह फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे।

मैच जानकारी:

फाइनल मैच – वर्ल्ड जायंट्स बनाम एशिया लायंस

स्थान – अल अमेरात क्रिकेट स्टेडियम (मिनिस्ट्री टर्फ-1), अल अमेरात

दिन और समय – 29 जनवरी को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

पिच रिपोर्ट

अभी तक अल अमेरात की पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला साफतौर पर देखने को मिला है। जिसके बाद इस मुकाबले में भी काफी सारे रन बनते हुए साफतौर पर देखने को मिलेंगे। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए दिख सकती है।

संभावित अंतिम एकादश

वर्ल्ड जायंट्स

वर्ल्ड जायंट्स की टीम को लेकर बात की जाए तो इंडिया महाराजा के खिलाफ हर्शल गिब्स का शानदार फॉर्म बल्ले से देखने को मिला था। वहीं गेंद से ब्रेट ली ने अहम भूमिका अदा की थी। जिसके बाद कप्तान डैरेन सैमी प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव करना नहीं चाहेंगे।

संभावित एकादश – केविन पीटरसन, फिल मस्टर्ड (विकेटकीपर), हर्शल गिब्स, केविन ओ ब्रायन, एल्बी मोर्कल, जोंटी रोड्स, डैरेन सैमी (कप्तान) मोंटी पनेसर, ब्रेट ली, रेयान साइडबोटम, मोंटी पनेसर।

एशिया लायंस

अभी तक एशिया लायंस की टीम से उपुल थरंगा ने बल्लेबाजी में अहम भूमिका अदा की है, जिसमें 4 में से 3 मुकाबलों में उनके बल्ले से अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली है। ऐसे में खिताबी मुकाबले में एकबार फिर से उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

संभावित एकादश – तिलकरत्ने दिलशान, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा, असगर अफगान, मिस्बाह उल हक (कप्तान), रोमेश कालूवितर्णा (विकेटकीपर), नुवान कुलसेकरा, मोहम्मद रफीक, चामिंडा वास, मुथैया मुरलीधरन, उमर गुल।

संभावित Dream11 टीम:

फिल मस्टर्ड, मिस्बाह उल हक, उपुल थरंगा (उप-कप्तान), केविन पीटरसन (कप्तान), हर्शल गिब्स, असगर अफगान, तिलकरत्ने दिलशान, केविन ओ ब्रायन, मोर्नी मोर्कल, ब्रेट ली, नुवान कुलसेकरा।

Advertisement