इंडिया महाराजा और एशिया लॉयंस के बीच खेली जाने वाले मैच की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

इस मैच में इंडिया महाराजा के जीतने की उम्मीद सबसे ज्यादा लगाई जा रही है।

Advertisement

Virender Sehwag and Harbhajan Singh (getty images)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के पहले संस्करण का आगाज 20 जनवरी की शाम से ओमान में होने जा रहा है। जिसमें दुनियाभर के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एकबार फिर से मैदान पर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाले हैं। पहले संस्करण में 3 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें इंडिया महाराजा, एशिया लॉयंस और वर्ल्ड जायंट्स शामिल है।

Advertisement
Advertisement

20 जनवरी को खेले जाने वाले लीजेंड्स क्रिकेट लीग के पहले मुकाबले में इंडिया महाराजा और एशिया लॉयंस टीम का आमना-सामना होगा जिसमें यह मुकाबला ओमान के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

पहले मुकाबले में इंडिया महाराजा टीम की कप्तानी जहां पूर्व विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग करते हुए नजर आयेंगे। वहीं इस इस टीम में यूसुफ पठान और युवराज सिंह भी हैं। इसके अलावा एशिया लॉयंस टीम की कप्तानी का जिम्मा पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी करेंगे।

मैच जानकारी

पहला मैच – इंडिया महाराजा बनाम एशिया लॉयंस

स्थान – अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड, ओमान

दिन और समय – 20 जनवरी 2022, भारतीय समयानुसार रात 8 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव

पिच रिपोर्ट

ओमान के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड में इस टूर्नामेंट के सभी मैचों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें यहां की पिच को लेकर बात की जाए तो यह बल्लेबाजी के लिए काफी माकूल मानी जाती है, जिससे दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों को काफी मजा आने वाला है।

संभावित अंतिम एकादश

इंडिया महाराजा

इंडिया महाराजा टीम को लेकर बात की जाए कप्तानी की जिम्मेदारी जहां वीरेंद्र सहवाग निभाते हुए नजर आने वाले हैं। वहीं टीम में यूसुफ पठान, बद्रीनाथ, युवराज सिंह और नमन ओझा जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी मौजूद हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर की भूमिका में इरफान पठान और हेमंग बदानी जिम्मेदारी निभा सकते हैं।

संभावित एकादश – वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), यूसुफ पठान, बद्रीनाथ, युवराज सिंह, नमन ओझा (विकेटकीपर), इरफान पठान, हेमंग बदानी, मनप्रीत गोनी, मुनाफ पटेल, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा।

एशिया लॉयंस

एशिया लॉयंस टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस टीम की कप्तानी जहां शाहिद अफरीदी करेंगे वहीं एकादश में सनथ जयसूर्या और तिलकरत्ने दिलशान जैसे दिग्गज खिलाड़ी देखने को मिलेंगे।

संभावित एकादश – सनथ जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, मोहम्मद हफीज, मिस्बाह उल हक, शोएब मलिक, शाहिद अफरीदी (कप्तान), कामरान अकमल (विकेटकीपर), अजहर महमूद, उमर गुल, मुथैया मुरलीधरन, शोएब अख्तर।

संभावित Dream11 टीम

नमन ओझा, कामरान अकमल, वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), शोएब मलिक, एस. बद्रीनाथ, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, शाहिद अफरीदी, मुथैया मुरलीधरन (उप-कप्तान), मुनाफ पटेल, शोएब अख्तर।

Advertisement