एशिया लॉयंस बनाम वर्ल्ड जायंट्स के बीच होने वाले मुकाबले में रह सकती है, यह संभावित Dream11 टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया लॉयंस बनाम वर्ल्ड जायंट्स के बीच होने वाले मुकाबले में रह सकती है, यह संभावित Dream11 टीम

केविन पीटरसन वर्ल्ड जायंट्स टीम के लिए बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Shoaib Akhtar (Photo by Mike Hewitt/Getty Images)
Shoaib Akhtar (Photo by Mike Hewitt/Getty Images)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के पहले संस्करण का पहला मुकाबला इंडिया महाराजा और एशिया लॉयंस टीम के बीच में खेला गया। जिसमें एशिया लॉयंस टीम के लिए शुरुआत उम्मीद के मुताबिक देखने को नहीं मिली जिसमें उन्हें इंडिया महाराजा के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब एशिया लॉयंस को अपना दूसरा मुकाबला वर्ल्ड जायंट्स टीम के खिलाफ खेलना है।

इस मुकाबले में उनकी कोशिश जीत हासिल करने की होगी ताकि अंकतालिका में अपना भी खाता खोला जा सके। दोनों ही टीमों के बीच में यह मुकाबला ओमान के अल अमरात क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड जायंट्स टीम की कप्तानी का जिम्मा जहां वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान और शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी डैरन सैमी को सौंपी गई है।

मैच जानकारी

दूसरा मैच – वर्ल्ड जायंट्स बनाम एशिया लॉयंस

स्थान – अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड

दिन और समय – 22 जनवरी 2022, भारतीय समयानुसार रात 8 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव

पिच रिपोर्ट

ओमान के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो बल्लेबाजी के लिए यह काफी मुफीद मानी जा रही है। जिसमें ओस का असर दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान साफतौर पर देखने को मिलता है और इस कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।

संभावित अंतिम एकादश

वर्ल्ड जायंट्स

वर्ल्ड जायंट्स टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें ओपनिंग की जिम्मेदारी केविन पीटरसन और हर्शल गिब्स के कंधों पर रहने वाली है। जबकि टीम में इमरान ताहिर और मोंटी पनेसर के रूप में 2 शानदार स्पिन गेंदबाज भी मौजूद हैं। वर्ल्ड जायंट्स टीम के मध्यक्रम में ओवेस शाह, केविन ओ ब्रायन और जोंटी रोड्स का नाम शामिल है।

संभावित एकादश – केविन पीटरसन, हर्शल गिब्स, ब्रैड हैडिन, केविन ओ ब्रायन, ओवेस शाह, जोंटी रोड्स, डैरन सैमी, ब्रेट ली, इमरान ताहिर, मोर्नी मोर्कल, मोंटी पनेसर।

एशिया लॉयंस

पहले मुकाबले में टीम की तरफ से उपुल थरंगा और कप्तान मिस्बाह उल हक से शानदार बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिला था। लेकिन गेंदबाजों ने उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया था, जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा।

संभावित एकादश

उपुल थरंगा, तिलकरत्ने दिलशान, कामरान अकमल, मोहम्मद यूसुफ, मिस्बाह उल हक, अजहर महमूद, मोहम्मद हफीज, नुवान कुलसेकरा, शोएब अख्तर, मुथैया मुरलीधरन, उमर गुल।

संभावित Dream11 टीम

कामरान अकमल, ब्रैड हैडिन, उपुल थरंगा, केविन पीटरसन (कप्तान), हर्शल गिब्स, तिलकरत्ने दिलशान, केविन ओ ब्रायन, मोहम्मद हफीज, इमरान ताहिर, शोएब अख्तर (उप-कप्तान), मोर्नी मोर्कल।

close whatsapp