वर्ल्ड जायंट्स बनाम इंडिया महाराजा के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

इंडिया महाराजा की इस मैच में जीतने की उम्मीद जताई जा रही है।

Advertisement

Irfan Pathan and Mohammad Kaif. (Photo Source: Sony Sports)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) 2022 में इस समय पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का क्रिकेट मैदान पर एकबार फिर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। जिसमें टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला वर्ल्ड जायंट्स और इंडिया महाराजा के बीच में खेला जाएगा। अभी तक खेले गए दोनों ही मुकाबलों में साफतौर पर बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है।

Advertisement
Advertisement

जिसमें 21 जनवरी को वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लॉयंस के बीच खेले गए मुकाबले में जहां वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने केविन ओ ब्रायन के शानदार 95 रनों की मदद से टीम ने 20 ओवरों में 205 रन बना दिए थे। वहीं इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी एशिया लॉयंस की टीम ने भी उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान की अर्धशतकीय पारियों की मदद से इसे सफलतापूर्वक हासिल भी किया।

वहीं इंडिया महाराजा की बात की जाए तो उन्होंने भी टूर्नामेंट की शानदार तरीके से शुरुआत करते हुए पहले मुकाबले में एशिया लॉयंस को एकतरफा मात दी थी। इसमें टीम के लिए यूसुफ पठान ने बल्ले से 40 गेंदों में 80 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी।

मैच जानकारी:

तीसरा मैच – वर्ल्ड जायंट्स बनाम इंडिया महाराजा

स्थान – अल अमेरात क्रिकेट ग्राउंड, (मिनिस्ट्री टर्फ-1), अल अमेरात

दिन और समय – 22 जनवरी, भारतीय समयानुसार रात 8 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव

पिच रिपोर्ट

ओमान की अल अमेरात क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यह बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद मानी जा रही है। जिसमें टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगी।

संभावित अंतिम एकादश

वर्ल्ड जायंट्स

वर्ल्ड जायंट्स टीम को लेकर बात की जाए तो एशिया लॉयंस के खिलाफ पहले मुकाबले में टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन गेंदबाजों की तरफ से उस स्तर का प्रदर्शन देखने को नहीं मिला जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही थी।

संभावित एकादश – फिल मस्टर्ड (विकेटकीपर), केविन पीटरसन, कोरी एंडरसन, ओवेस शाह, केविन ओ ब्रायन, एल्बी मोर्कल, मोर्नी मोर्कल, डैरन सैमी (कप्तान), मोंटी पनेसर, इमरान ताहिर, रेयान साइडबोटम

इंडिया महाराजा

इंडिया महाराजा टीम को लेकर बात की जाए तो पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने के बाद इस मैच को लेकर प्लेइंग इलेवन में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद काफी जताई जा रही है।

संभावित एकादश – एस बद्रीनाथ, नमन ओझा (विकेटकीपर), वेणुगोपाल रॉव, हेमंग बदानी, यूसुफ पठान, मोहम्मद कैफ (कप्तान), इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल।

संभावित Dream11 टीम

नमन ओझा, केविन पीटरसन, मोहम्मद कैफ, डैरन सैमी, यूसुफ पठान (उप-कप्तान), इरफान पठान, केविन ओ ब्रायन (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, मनप्रीत गोनी, मोर्नी मोर्कल, मुनाफ पटेल।

Advertisement