लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) 2022 के शेष दो लीग मैचों के कार्यक्रम में हुए बदलाव - क्रिकट्रैकर हिंदी

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) 2022 के शेष दो लीग मैचों के कार्यक्रम में हुए बदलाव

क्या इंडिया महाराजा टीम अपनी पूरी टीम को सुरक्षित रूप से मैदान में उतारने में असमर्थ हैं!

Legends League Cricket 2022 (Image Source: Twitter)
Legends League Cricket 2022 (Image Source: Twitter)

हाउज़ैट लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) ने 25 जनवरी को मस्कट के अल अमीरात क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले शेष दो लीग मैचों के कार्यक्रम में बदलाव की घोषणा की हैं।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के सीईओ और सह-संस्थापक रमन रहेजा ने बताया कि लीग ने मेडिकल टीम और एपेक्स काउंसिल से सलाह करने के बाद फैसला लिया हैं कि 26 जनवरी को एशिया लायंस और इंडिया महाराजा के बीच होने वाला मुकाबला अब 27 जनवरी को खेला जाएगा।

अब 27 जनवरी को एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स के बीच होने वाला एलएलसी (LLC) 2022 मुकाबला 26 जनवरी को खेला जाएगा। जबकि जो मुकाबला 26 जनवरी को होने वाला था वह मैच अब 26 जनवरी को एशिया लायंस और इंडिया महाराजा के बीच मस्कट में खेला जाएगा।

रहेजा ने बताया कि सभी खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और इसलिए लीग क्रिकेट की बेहतरी के लिए परिस्थिति के अनुसार कदम उठाएगी और अपने सभी प्रशंसकों और दर्शकों के लिए शानदार और रोमांचक मैचेस हाज़िर करना जारी रखेंगे।

एलएलसी (लीजेंड्स लीग क्रिकेट) के कार्यक्रम में हुए बदलाव

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के कार्यक्रम में बदलाव एक विशेष टीम में खिलाड़ी की चोटों का मूल्यांकन करने के बाद लिया गया हैं। ऐसा लग रहा हैं इंडिया महाराजा टीम 26 जनवरी को अपनी पूरी टीम को सुरक्षित रूप से मैदान में उतारने में असमर्थ होंगी जिसके चलते लीग को कार्यक्रम में बदलाव करने पड़े।

बता दें, प्रत्येक मैच का मूल्यांकन कई कारकों पर किया जाता है जिसमें प्रतिभागी टीम की पूरी टीम को मैदान में उतारने की क्षमता भी शामिल है। ओमान कि राजधानी मस्कट में स्थित अल अमरत क्रिकेट ग्राउंड में सारे एलएलसी (LLC) 2021 मैचों का आयोजन किया जा रहा हैं।

बदले हुए कार्यक्रम के अनुसार, एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स 26 जनवरी एक दूसरे से भिड़ेंगे जबकि भारत महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स 27 जनवरी को अंतिम लीग गेम खेलेंगे। एलएलसी (LLC) 2022 का फाइनल 29 जनवरी को अल अमरत क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है।

एलएलसी (LLC 2022) की बदली हुई अनुसूची इस प्रकार हैं –

26 जनवरी – एशिया लायंस बनाम वर्ल्ड जायंट्स, मस्कट

27 जनवरी- भारत महाराजा बनाम विश्व दिग्गज, मस्कट

29 जनवरी- फाइनल, मस्कट

close whatsapp