लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022: वर्ल्ड जायंट्स की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, शेन वॉटसन और डेनियल विटोरी को किया शामिल

सौरव गांगुली इंडिया महाराजा की कप्तानी करते नजर आयेंगे।

Advertisement

Shane Watson. (Photo Source: Twitter)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 में इंडिया महाराजा के खिलाफ होने वाले स्पेशल मैच के लिए वर्ल्ड जायंट्स टीम में हर्शल गिब्स और सनथ जयसूर्या की जगह शामिल किया गया है। यह टूर्नामेंट 17 सितंबर से शुरू होगा लेकिन उससे पहले इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच एक स्पेशल मैच 16 सितंबर को खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

सौरव गांगुली इंडिया महाराजा की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं, जबकि वर्ल्ड जायंट्स का नेतृत्व हाल ही में रिटायर हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन करेंगे। यह टूर्नामेंट आगामी संस्करण में चार टीमों के बीच खेला जाएगा जिसमें 15 मैच होंगे। वर्ल्ड जायंट्स ने इस साल जनवरी में टूर्नामेंट का पहला संस्करण जीता था।

इस बीच एक आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि, “लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने स्पेशल मैच के लिए वर्ल्ड जायंट्स टीम में हर्शल गिब्स और सनथ जयसूर्या की जगह शेन वॉटसन और डेनियल विटोरी को शामिल करने का फैसला किया है।”

टूर्नामेंट का पहला संस्करण काफी सफल रहा। लीजेंड्स लीग क्रिकेट के कमिश्नर रवि शास्त्री ने कहा, यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हम अपनी आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मना रहे हैं। एक गौरवान्वित भारतीय के रूप में, मुझे यह बताते हुए बेहद संतुष्टि हो रही है कि स्वतंत्रता समारोह के 75वें वर्ष में हमने इस साल की लीग को इसी को समर्पित करने का फैसला किया है।

श्रीसंत और हरभजन सिंह ने हाल ही में लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 संस्करण में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। जबकि विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी खुद को उपलब्ध बताया है। वर्ल्ड जायंट्स टीम में मुथैया मुरलीधरन और डेल स्टेन जैसे दिग्गज शामिल हैं। इस स्पेशल मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

स्पेशल मैच के लिए स्क्वॉड

इंडिया महाराजा : सौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, एस बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा।

वर्ल्ड जायंट्स : इयोन मॉर्गन (कप्तान), लेंडल सिमंस, शेन वॉटसन, जैक्स कैलिस, डेनियल विटोरी, मैट प्रायर, नाथन मैकुलम, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली, केविन ओ’ब्रायन, दिनेश रामदीन

Advertisement