लीजेंड्स लीग क्रिकेट की सभी टीमों, लाइव प्रसारण और मैचों के शेड्यूल के बारे में जानिए सभी जानकारी

एकबार फिर से मैदान में शोएब अख्तर और हरभजन सिंह की भिड़ंत देखने को मिलेगी।

Advertisement

Yuvraj Singh – 2011 WC against West Indies. (Photo by PRAKASH SINGH/AFP via Getty Images)

क्रिकेट मैदान में एकबार सभी के कई चहेते पुराने दिग्गज खिलाड़ी जल्द ही फिर से खेलते हुए दिखने वाले हैं। लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के पहले सीजन की शुरुआत 20 जनवरी से होगी। जिसमें 3 टीम पहले संस्करण का हिस्सा बन रही हैं। इसमें इंडिया महाराजा में जहां पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी देखने को मिलेंगे।

Advertisement
Advertisement

वहीं एशिया लॉयंस की टीम में पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान टीम के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे। जबकि तीसरी टीम के तौर पर वर्ल्ड जायंट्स शामिल है और इसमें इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज सहित अन्य देशों के खिलाड़ी शामिल हैं। यह टूर्नामेंट कुल 9 दिनों में आयोजित किया जाएगा।

जिसकी शुरुआत 20 जनवरी से होगी। इसमें इंडिया महाराजा टीम का कप्तान जहां वीरेंद्र सहवाग को नियुक्त किया गया है। वहीं एशिया लॉयंस टीम की कप्तानी मिस्बाह उल हक जबकि वर्ल्ड जायंट्स टीम का नेतृत्व डैरन सैमी कर रहे हैं। यदि दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर बात की जाए तो उसमें युवराज सिंह, हरभजन सिंह, शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी और ब्रेट ली जैसे पूर्व खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

यहां पर देखिए लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 का पूरा शेड्यूल और टीम

20 जनवरी 2022 – इंडिया महाराजा बनाम एशिया लॉयंस

21 जनवरी – वर्ल्ड जायंट्स बनाम एशिया लॉयंस

22 जनवरी – वर्ल्ड जायंट्स बनाम इंडिया महाराजा

24 जनवरी – एशिया लॉयंस बनाम इंडिया महाराजा

26 जनवरी – इंडिया महाराजा बनाम वर्ल्ड जायंट्स

27 जनवरी – एशिया लॉयंस बनाम वर्ल्ड जायंट्स

29 जनवरी – फाइनल

स्क्वाड

इंडिया महाराजा

वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा (विकेटकीपर), मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल रॉव, मुनाफ पटेल, संजय बांगर, नयन मोंगिया, अमित भंडारी।

एशिया लॉयंस

शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, कामरान अकमल, चामिंडा वास, रोमेश कालूवितर्णा (विकेटकीपर), तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिस्बाह उल हक (कप्तान), मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद यूसुफ, उमर गुल, असगर अफगान।

वर्ल्ड जायंट्स

डैरन सैमी (कप्तान), डेनियल विटोरी, ब्रेट ली, जांटी रोड्स, केविन पीटरसन, इमरान ताहिर, ओवेस शाह, हर्शल गिब्स, एल्बी मोर्कल, मोर्ने मोर्कल, कोरी एंडरसन, मोंटी पनेसर, ब्रैड हैडिन, केविन ओ ब्रायन, ब्रैंडन टेलर।

लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग जानकारी

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क पर किया जाएगा। जिसमें सोनी टेन-1 पर इंग्शिश में जबकि सोनी टेन-3 चैनल पर हिंदी में कॉमेंट्री का लुत्फ मिलेगा। इसके अलावा ऑनलाइन इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी लिव एप पर पूरे भारत में किया जाएगा। वहीं सभी मैचों की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होगी।

Advertisement