लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा संस्करण ओमान की जगह अब भारत में खेला जाएगा

हमें लगातार तमाम प्रशंसकों से टूर्नामेंट को भारत में आयोजित करने के लिए अनुरोध मिल रहे हैं और हम LLC के दूसरे सत्र को वापस घर लाने के लिए काफी उत्साहित हैं: लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ और सह संस्थापक रमन रहेजा

Advertisement

World Giants. (Photo Source: Legends League Cricket)

सभी भारतीय प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का दूसरा संस्करण अब ओमान की जगह भारत में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के आयोजकों ने 23 जुलाई को इस बात की पुष्टि की है। आयोजकों के मुताबिक यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि भारत में तमाम क्रिकेट प्रेमी है और इसका इंतजार वह बेसब्री से कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें, LLC का दूसरा संस्करण 20 सितंबर से शुरू होने वाला है और इसमें भारत के अलावा 9 अन्य देशों के दिग्गज खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं। हालांकि इस टूर्नामेंट के लिए मैदानों का अभी फैसला होना बाकी है और जल्द ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।

हमें तमाम प्रशंसकों ने अपील की है कि यह टूर्नामेंट भारत में आयोजित करवाया जाए: रमन रहेजा

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के सीईओ और सह संस्थापक रमन रहेजा ने कहा कि, ‘हमें लगातार तमाम प्रशंसकों से टूर्नामेंट को भारत में आयोजित करने के लिए अनुरोध मिल रहे हैं और हम LLC के दूसरे सत्र को वापस घर लाने के लिए काफी उत्साहित हैं। सबसे ज्यादा क्रिकेट प्रशंसक हमारे भारत में ही हैं।

इस टूर्नामेंट का पहले संस्करण सबसे ज्यादा भारत में देखा गया था, उसके बाद पाकिस्तान में, फिर श्रीलंका में और फिर दुनिया के बाकी जगहों में। हम लोगों को पूरा भरोसा है कि तमाम भारतीय प्रशंसक इस चीज को लेकर काफी खुश होंगे कि भारत में वो लोग अपने बेहतरीन दिग्गज खिलाड़ियों को एक बार फिर से खेलते हुए देखेंगे, साथ ही सभी प्रशंसक इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

खिलाड़ियों की बात की जाए तो दुनिया भर के तमाम खिलाड़ियों ने इस संस्करण में शामिल होने की पुष्टि की है। भारत से वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, जोगिंदर शर्मा सहित और भी खिलाड़ियों ने कहा है कि वो इस टूर्नामेंट में जरूर खेलते हुए नजर आएंगे। इनके अलावा दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन, मोंटी पनेसर, डेल स्टेन, जैक कालिस, दिनेश रामदीन, लेंडल सिमंस, शेन वॉटसन, इयोन मोर्गन सहित तमाम दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर से मैदान पर उतरने को तैयार है।

ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं लेकिन उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो अभी आगामी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

Advertisement