लीजेंड्स लीग क्रिकेट का तीसरा सत्र, फरवरी 2023 में कतर और ओमान में खेला जाएगा

तीसरा सत्र LLC मास्टर्स के नाम से जाना जाएगा जिसमें तीन टीमें इंडिया महाराजास, एशिया लॉयंस और वर्ल्ड जायंट्स आपस में भिड़ेंगी।

Advertisement

World Giants. (Photo Source: Legends League Cricket)

शुरुआती दो संस्करणों की अपार सफलता के बाद अब लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) तीसरे संस्करण की शुरुआत करने के लिए बेताब है। बता दें, यह संस्करण 27 फरवरी 2023 से 8 मार्च 2023 तक कतार और ओमान में खेला जाएगा। इसे LLC मास्टर्स के नाम से जाना जाएगा जिसमें तीन टीमें इंडिया महाराजास, एशिया लॉयंस और वर्ल्ड जायंट्स आपस में भिड़ेंगी।

Advertisement
Advertisement

बता दें, पहले सत्र में भी 3 टीमों के बीच यह टूर्नामेंट खेला गया था। दूसरे सत्र में एक फ्रेंचाइजी टीम को और बढ़ाया गया था जिसमें कुल 85 खिलाड़ियों ने भारत में खेला था। अब तीसरे सत्र में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और तमाम देशों के खिलाड़ी इन तीन टीमों से खेलते हुए दिखाई देंगे। तमाम प्रशंसक इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

हरभजन सिंह ने कहा कि, ‘LLC के दूसरे सत्र में मैं मणिपाल टाइगर्स की ओर से खेला था। मैदान पर वापसी करके मुझे काफी खुशी महसूस हुई थी और अब मैं LLC मास्टर्स में भी खेलता हुआ दिखाई दूंगा।’

LLC के CEO रमन रहेजा तीसरे सत्र के लिए बेहद उत्साहित

इरफान पठान ने कहा कि, ‘मुझे यह जानकर काफी अच्छा लग रहा है कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का तीसरा सत्र फरवरी से शुरू हो रहा है। दूसरे सत्र में मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश था और अब तीसरे सत्र में भी अपनी टीम की ओर से महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।’

LLC के CEO रमन रहेजा ने कहा कि, ‘LLC के दूसरे सत्र के अपार सफलता के बाद अब हम तीसरे सत्र का भी शुभारंभ करने जा रहे हैं। इसका नाम LLC मास्टर्स होगा। हमें कतर और ओमान से निमंत्रण मिला था, इसलिए हम दोहा और मस्कट के 2 शहरों में सीजन को विभाजित करेंगे। कुल 60 टॉप क्लास खिलाड़ी इस सत्र में खेलते हुए नजर आएंगे। गौतम गंभीर, क्रिस गेल, हरभजन सिंह, शेन वॉटसन, इरफान पठान और यूसुफ पठान कुछ खिलाड़ी है जो LLC मास्टर्स में खेलेंगे।’

रमन रहेजा ने आकर कहा कि, ‘ मुझे काफी खुशी हो रही है कि उन्होंने पहले ही इस लीग में खेलने के लिए हामी भर दी है। इस संस्करण में कुछ नए नाम भी शामिल होंगे। पिछले दो संस्करणों में तमाम प्रशंसकों ने हमारा काफी साथ दिया है और उनको यह लीग काफी अच्छी लगी है। उम्मीद करता हूं कि तीसरा संस्करण भी प्रशंसकों को अच्छा लगे।’

Advertisement