जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी नहीं हुआ टीम में चयन तो अब पृथ्वी शॉ ने शुरू कर दी और कड़ी तैयारी
पृथ्वी शॉ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में जिम सेशन की एक छोटी थी वीडियो डाली है जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'अब काम में वापस आ जाते हैं।'
अद्यतन - Aug 3, 2022 6:31 pm

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के आक्रामक ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने आगामी घरेलू संस्करण से पहले पूरी फिटनेस हासिल करने के लिए 1 अगस्त से ट्रेनिंग शुरू कर दी है।
IPL 2022 में पृथ्वी शॉ ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलते हुए 10 मुकाबलों में 152.97 के स्ट्राइक रेट से 283 रन बनाए थे। उन्होंने कुछ मुकाबले अपने दम पर दिल्ली फ्रेंचाइजी को जिताए थे।
रणजी ट्रॉफी में भी मुंबई का नेतृत्व करते हुए पृथ्वी शॉ ने 6 मुकाबलों में 35.50 के औसत से 355 रन बनाए। उन्होंने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया, हालांकि मध्य प्रदेश से वो फाइनल में हार गए। पृथ्वी शॉ पिछले कुछ समय से मालदीव में छुट्टियां मना रहे थे, जिसके बाद दिल्ली वापस आकर उन्होंने जिम में जाकर ट्रेनिंग शुरू कर दी है।
शॉ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में जिम सेशन की एक छोटी थी वीडियो डाली है जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘अब काम में वापस आ जाते हैं।’
पृथ्वी शॉ को जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं किया गया शामिल
अभी हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जिंबाब्वे के खिलाफ होने वाली तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है जिसमें पृथ्वी शॉ का नाम शामिल नहीं किया गया है। बता दें, शॉ ने जुलाई 2021 से भारत के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेला है।
पृथ्वी शॉ यह सब भुला कर आने वाले घरेलू टूर्नामेंट के बारे में सोच रहे होंगे। वो खुद भी बेहतरीन प्रदर्शन करने को देख रहे होंगे। अगर वो घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो जल्द ही उनकी भारतीय टीम में वापसी भी हो सकती है।
जिंबाब्वे के खिलाफ होने वाली तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में शिखर धवन को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। टीम में वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, दीपक चाहर और राहुल त्रिपाठी की वापसी हुई है। इस सीरीज में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को फिर से आराम दिया गया है।
भारतीय टीम जिंबाब्वे वनडे दौरे के लिए:
शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।