शादी से पहले क्या करती थी भारतीय क्रिकेटर्स की पत्नियां
अद्यतन - फरवरी 9, 2018 1:48 अपराह्न

क्रिकेट की दुनिया एक ऐसी दुनिया है जिसमें खिलाड़ी रातोरात फर्श से अर्श पर चला जाता है. और उसकी अहमियत भी बढ़ जाती है क्रिकेट जगत के खिलाड़ी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं होते हैं. और यही वजह है कि अक्सर देखा गया है क्रिकेट के स्टार किसी न किसी सेलिब्रिटी या बड़े बिजनेस मैन की नामचीन लड़कियों से शादी रचाते हैं. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारतीय टीम के उन क्रिकेटरों की पत्नी उनसे शादी करने से पहले क्या करती थी.
आज हम सबसे पहले बात करेंगे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी अनुष्का शर्मा की.
अनुष्का शर्मा: पिछले साल भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा से शादी रचाई है. अनुष्का और विराट सालों से एक दूसरे के प्रेम में बंधे हुए थे. अनुष्का पेशे से एक फिल्म एक्ट्रेस है और शादी से पहले भी कई फिल्म कर चुकी है लेकिन फिल्मी करियर शुरू करने से पहले अनुष्का कमर्शियल ऐड भी कर चुकी है.

साक्षी सिंह धोनी: साक्षी सिंह धोनी महेंद्र सिंह धोनी की प्रेमिका थी और उसके बाद उन्होंने धोनी से शादी कर लिया. साक्षी होटल मैनेजमेंट कर चुकी है और कोलकाता के और होटल में बतौर ट्रेनी काम भी कर चुकी है.

रितिका सजदेह: भारतीय क्रिकेट टीम के हिट मैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा की पत्नी का नाम रितिका सजदेह है. रितिका स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी हुई है. और कई साल इसमें वह काम भी कर चुकी है. शादी के बाद भी रितिका स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी हुई है. और अपने पति रोहित शर्मा की स्पोर्ट्स मैनेजर भी है.

प्रियंका चौधरी: भारत के बल्लेबाज सुरेश रैना की पत्नी का नाम प्रियंका चौधरी है. प्रियंका पेशे से एक बैंकर है प्रियंका लंबे समय तक नीदरलैंड में जॉब भी कर चुकी हैं लेकिन बेटी होने के बाद प्रियंका भारत में है. और प्रियंका ज्यादातर सोशल वर्क करते हुए दिखाई देती हैं. उन्हें यह अच्छा भी लगता है.

हसीन जहां: हसीन जहां मोहम्मद शमी की पत्नी है. जो एक मॉडल थी. ये शादी से पहले मॉडलिंग करती थी. सबसे खास बात है कि हसीन जहां काफी कम उम्र से कोलकाता में मॉडलिंग शुरू कर दी थी. लेकिन अब शादी के बाद उन्होंने मॉडलिंग छोड़ दिया है.

सफा बेग: क्रिकेट जगत के ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान की पत्नी का नाम सफा बेग है. सफा एक मॉडल रह चुकी हैं शादी से पहले वह मॉडलिंग भी करती थी और पत्रकारिता के क्षेत्र से भी जुड़ी हुई थी सफा एक संपादक के तौर पर भी काम कर चुकी हैं.
