टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थे शेन वॉर्न - क्रिकट्रैकर हिंदी

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थे शेन वॉर्न

शेन वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में 145 मैचों में कुल 708 विकेट चटकाए।

Shane Warne
Shane Warne. (Photo by Fairfax Media via Getty Images)

4 मार्च 2022 का दिन क्रिकेट जगत के लिए सबसे बुरा दिन था, इस दिन ऑस्ट्रेलिया के दो महान खिलाड़ियों का निधन हुआ। पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉड मार्श का सुबह निधन हो गया और उसके बाद शाम होते-होते ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न की निधन की खबर आई। वॉर्न के मौत की खबर आने के बाद दुनिया भर में मातम जैसा माहौल है।

थाईलैंड में 4 मार्च की शाम को अचानक दिल का दौरा पड़ने के बाद वॉर्न का निधन हो गया, प्रसंशकों के लिए यह किसी बुरे सपने से कम नहीं था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, वह दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक माने जाते थे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 708 विकेट हासिल किए थे, वॉर्न ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला 1992 में भारत के खिलाफ खेला था।

शेन वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में इन बल्लेबाजों को सबसे अधिक बार आउट किया था

शेन वॉर्न ने टेस्ट में अपने शानदार गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एलेक स्टीवर्ट को सबसे अधिक 14 बार को और उसके बाद नासिर हुसैन को 11 बार आउट किया था। इस लिस्ट में अगला स्थान दक्षिण अफ्रीका के एश्वेल प्रिंस का है जिन्हे दिग्गज लेग स्पिनर ने 11 बार आउट किया।

प्रिंस के बाद माइक एथर्टन हैं जिन्हें वॉर्न ने 10 बार अपना शिकार बनाया। इसी क्रम में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अपने टेस्ट करियर में ग्राहम थोर्प, मार्क बाउचर, स्टीव हार्मिसन और एश्ले जाइल्स को नौ-नौ बार आउट किया था। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में वह सिर्फ मुथैया मुरलीधरन से पीछे थे, मुरलीधरन ने टेस्ट में 800 विकेट चटकाए हैं।

इन बल्लेबाजों को शेन वॉर्न ने किया था सबसे अधिक परेशान

एलेक स्टीवर्ट (इंग्लैंड) – 14

नासिर हुसैन (इंग्लैंड) – 11

एश्वेल प्रिंस (दक्षिण अफ्रीका) – 11

माइक एथर्टन (इंग्लैंड) – 10

ग्राहम थोर्प (इंग्लैंड) -9

मार्क बाउचर (दक्षिण अफ्रीका) – 9

स्टीव हार्मिसन (इंग्लैंड) – 9

एश्ले जाइल्स (इंग्लैंड) – 9

close whatsapp