गौतम गंभीर से लेकर सभी भारतीय खिलाड़ियों को इस बेस प्राइस में मिली जगह इस सीजन में
अद्यतन - जनवरी 21, 2018 11:05 पूर्वाह्न
इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वे सीजन के लिए अभी से हर तरफ चर्चा शुरू होने लगी है जिसमे इस महीने के आखिर में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी की लिस्ट को फाइनल तौर पर जारी कर दिया हैं. ये टूर्नामेंट समय के साथ काफी बड़ा होता चला गया जिसमे हमें कई ऐसे सितारे दिखाई दिए जिन्होंने आईपीएल में अच्छा करने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने कदम बढ़ाये और इस आईपीएल सिजन में गौतम गंभीर जैसे बड़े नाम नीलामी का हिस्सा होने वाले है.
इन खिलाड़ियों पर रहने वाली है नजर
हम सभी को पता है कि आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों की मांग सबसे उपर रहती है और उसमे भी जब बड़े नाम नीलामी का हिस्सा होने वाले हो. इस बार गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा और रोबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ी जो भारतीय टीम में वापसी की कोशिशों में लगे हुए है उन्हें 2 करोड़ के बेस प्राइस में रखा गया है. इसके आलवा यजुवेंद्र चहल जिन्होंने पिछले काफी समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन किया है उनको भी इसी लिस्ट में जगह मिली है.
इनका बेस प्राइस रहा कम
आईपीएल के पिछले सीजन में अच्छा करने वाले युवा खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों के बेस प्राइस में अधिक नहीं बढ़ाया गया है लेकिन नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने के लिए बड़ी रकम दे सकती है.
कुछ पूर्व खिलाड़ी भी शामिल
इस लिस्ट में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी शामिल है जो भारतीय का अब शायद दुबारा हिस्सा ना बन सके जिसमे इरफ़ान पठान, मुनाफ पटेल, प्रवीण कुमार और प्रज्ञान ओझा जो आईपीएल में अच्छा कर चुके है उन्हें भी नीलामी के दौरान भरोसा है कि कोई फ्रेंचाइजी उन्हें खरीद लेगी.