टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कमेंटेटर की लिस्ट नहीं देखी क्या आपने? - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कमेंटेटर की लिस्ट नहीं देखी क्या आपने?

हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले डेल स्टेन हाथ में पकड़ेंगे माइक।

T20 World Cup trophy. (Photo Source: Twitter)
T20 World Cup trophy. (Photo Source: Twitter)

आज से टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का रोमांच शुरू होने जा रहा है, जहां इस मेगा टूर्नामेंट के मुकाबले यूएई और ओमान में खेले जाएंगे। वहीं, लंबे अंतराल के बाद हो रहे इस टूर्नामेंट को लेकर हर कोई उत्साहित है, साथ ही टीवी पर इस टी-20 के खेल को देखने वाले फैन्स के लिए भी एक अच्छी खबर सामने आई है। जहां इस वर्ल्ड कप के लिए कमेंटेटर्स के नाम का भी ऐलान कर दिया गया है।

टी-20 वर्ल्ड कप के साथ जुड़े दिग्गज कमेंटेटर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC ने ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में आज से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के 2021 संस्करण के लिए स्टार कमेंटेटरों की सूची को जारी कर दिया है। वहीं दूसरी ओर टूर्नामेंट में आज से क्वालीफाइंग ग्रुप मैचों के साथ-साथ अभ्यास मैच भी खेले जाएंगे। तो सुपर 12 के मैचों की शुरूआत 23 अक्टूबर को दुबई और अबू धाबी में डबल हेडर के साथ होगी।

*हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले डेल स्टेन हाथ में पकड़ेंगे माइक।
*वहीं, अतहर अली खान बांग्लादेश के एकमात्र प्रतिनिधि होंगे कमेंट्री में।
*अंजुम चोपड़ा और नताली जर्मनोस होगी महिला कमेंटेटर।
*शेन वॉटसन भी आ रहे हैं इस बार कमेंट्री करने टी-20 वर्ल्ड कप में।

टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए कमेंटेटरों की सूची

इयान बिशप, शेन वॉटसन, डेल स्टेन, सुनील गावस्कर, डैरेन सैमी, नासिर हुसैन, अंजुम चोपड़ा, डैनी मॉरिसन, रसेल अर्नोल्ड, मार्क निकोलस, नियाल ओ’ब्रायन, हर्षा भोगले, माइकल एथरटन, नताली जर्मनोस, साइमन डोल, मुरली कार्तिक, बाजीद खान, एलन विल्किंस, अतहर अली खान, प्रेस्टन मोम्सन, पॉम्मी मबांगवा

 कमेंटेटर सूची को लेकर किया गया एक खास वीडियो भी साझा

पहले भारत में होना था टूर्नामेंट

वहीं, इस टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन पहले भारत में होना था, लेकिन कोरोना के चलते इसे यूएई और ओमान में शिफ्ट कर दिया गया। वहीं ओमान में पहली बार इस तरह के किसी बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

close whatsapp