आईपीएल नीलामी: मुंबई इंडियंस ने नहीं दिखाई इस दिग्गज तेज गेंदबाज में दिलचस्पी - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल नीलामी: मुंबई इंडियंस ने नहीं दिखाई इस दिग्गज तेज गेंदबाज में दिलचस्पी

MUMBAI INDIANS
MUMBAI INDIANS(Photo Source: Twitter)

फटाफट क्रिकेट का दौर एक जल्द ही एक बार फिर से शुरू होने वाला है, जिसके लिए आज खिलाड़ियों की नीलामी का दौर जारी है। तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल ज्यादातर खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी टीम ने कम बोली पर ही खरीदा। जानिए किस किस गेंदबाज को मिला खरीदार किसे नहीं मिली कोई भी टीम का सहारा।

– यॉर्कर मैन लसिथ मलिंगा पर नहीं लगी बोली

– कैगिसो रबाडा को दिल्ली ने 4.2 करोड़ में खरीदा

– कीवी पेसर मिशेल मैक्लेंघन पर नहीं लगी बोली

– मोहम्मद शमी को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 3 करोड़ में खरीदा

– भारतीय गेंदबाज ईशांत शर्मा पर नहीं लगी बोली

– न्यूजीलैंड के टिम सउदी नहीं बिके

– उमेश यादव को RCB ने 4.2 करोड़ में खरीदा

– पेट कमिंस को मुंबई इंडियंस ने 5.4 करोड़ में खरीदा

– ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड भी नहीं बिके

– ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन नहीं बिके

– मुस्ताफिजुर रहमान को मुंबई इंडियंस ने 2.2 करोड़ में खरीदा

बात स्पिन विभाग की करे तो अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान और भारतीय टीम के युवा युजवेंद्र चलह को भी मोटी रकम मिली है। इस लिस्ट में जानिए किस खिलाड़ी को मिला किस खलाड़ी का साथ और कौन रह गया अनसोल्ड

– कुलदीप यादव को KKR ने RTM के जरिए 5.8 करोड़ में खरीदा

– ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा को नहीं मिला खरीददार

– युजवेंद्र चहल को RCB ने RTM के जरिए 6 करोड़ में खरीदा

– वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सैमुअल बद्री पर नहीं लगी बोली

– अमित मिश्रा को दिल्ली ने 4 करोड़ में खरीदा

– राशिद खान को हैदराबाद ने RTM के जरिए 9 करोड़ में खरीदा

– कर्ण शर्मा  को CSK ने 5 करोड़ में खरीदा

– ईश सोढ़ी को कोई खरीददार नहीं मिला

– इमरान ताहिर को CSK ने 1 करोड़ में खरीदा

– पियूष चावला को कोलकाता ने 4.2 करोड़ में खरीदा

close whatsapp