पंजाब किंग्स ने IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नामों का किया ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

पंजाब किंग्स ने IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नामों का किया ऐलान

पंजाब किंग्स ने इन 2 खिलाड़ियों को किया रिटेन करने का फैसला जिसमें लोकेश राहुल का नाम नहीं है शामिल।

Punjab Kings Team. (Photo Source: IPL/BCCI)
Punjab Kings Team. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 2022 सीजन भले ही अभी शुरू होने में काफी समय बाकी है, लेकिन उसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। जिसमें अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसके चलते सभी टीमों में कई बड़े बदलाव साफतौर पर देखने को मिलेंगे। वहीं ऑक्शन से पहले मौजूदा 8 फ्रेंचाइजियों को अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन किए जाने का विकल्प दिया गया है।

वहीं अगले सीजन में शामिल होने वाली 2 नई फ्रेंचाइजियों को इस रिटेंशन के बाद ऑक्शन से पहले अधिकतम 3 खिलाड़ियों को शामिल करने की छूट दी गई है। वहीं IPL में अभी तक एक भी खिताब नहीं जीतने वाली पंजाब किंग्स के रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को लेकर सभी की नजरें लगी हुई थी। क्योंकि पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि टीम किसी भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं करने का फैसला करेगी।

लेकिन अब पंजाब किंग्स ने अपने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नामों का भी ऐलान कर दिया है। जिसमें उन्होंने सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है। जो सभी के लिए थोड़ा हैरानी भरा जरूर है क्योंकि टीम के पास पहले से ही काफी शानदार खिलाड़ी मौजूद थे।

मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को किया रिटेन

पंजाब किंग्स ने जिन 2 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है, उसमें ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का नाम शामिल है। जो मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट के काफी शानदार खिलाड़ियों में माने जाते हैं। वहीं दूसरा नाम अनकैप्ड खिलाड़ी अर्शदीप सिंह का है जिन्होंने पिछले सीजन में टीम के लिए गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को काफी प्रभावित किया था।

लोकेश राहुल को नहीं किया पंजाब किंग्स ने रिटेन

यह खबर पहले ही काफी समय से देखने को मिल रही थी, कि पंजाब किंग्स अपने कप्तान लोकेश राहुल को रिटेन ना करने का मन लगभग बना चुकी है। जिसके बाद रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नामों का ऐलान होने के साथ यह खबर अब पूरी तरह से पक्की भी हो चुकी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अगले सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी किस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है।

पंजाब किंग्स की टीम ने मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ रुपए में जबकि अर्शदीप सिंह को 4 करोड़ रुपए में रिटेन करने का फैसला किया है। जिसके बाद अब ऑक्शन के समय उनके पास 72 करोड़ रुपए शेष रह जायेंगे।

close whatsapp