PAK vs BAN: “यह मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी नहीं है…”, दूसरे टेस्ट में शतक जड़ने के बाद लिटन दास ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में लिटन दास ने 138 रन की पारी खेली।
अद्यतन - सितम्बर 2, 2024 1:35 अपराह्न
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच रावलपिंडी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मेजबान टीम पहली पारी में 274 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। बांग्लादेशी टीम भी पहली पारी में पाकिस्तान के पेस अटैक के सामने बेबस नजर आ रही थी, टीम ने मात्र 26 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद फिर लिटन दास और मेहदी हसन मिराज की जोड़ी ने टीम को शानदार वापसी दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच सातवें विकेट के लिए 165 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई।
मेहदी हसन मिराज ने 78 रन बनाए, वहीं लिटन दास ने 228 गेंदों में 138 रनों की कमाल पारी खेली। जिसके चलते ही बांग्लादेश पहली पारी में 262 रन बना पाई। लिटन दास अपनी शानदार पारी के चलते इस वक्त काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच बल्लेबाज ने अपनी पारी को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि वह खुश है लेकिन यह उनकी बेस्ट पारी बिल्कुल भी नहीं है।
मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे मौका मिला और मैं खुश हूं- लिटन दास
बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास ने श्रीलंका के खिलाफ 2022 में मीरपुर में खेली गई अपनी पारी को सर्वश्रेष्ठ बताया है। बता दें, उस मैच में भी बांग्लादेश ने 25 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। फिर मुश्फिकुर रहीम (175) और लिटन दास (141) ने शतक बनाकर टीम को वापसी दिलाई थी।
लिटन दास ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद इंडिया टूडे पर बात करते हुए कहा,
वास्तव में नहीं (मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी) मैंने श्रीलंका के खिलाफ 141 रन बनाए, तब भी यही स्थिति थी। यह एक अच्छा स्कोर है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे मौका मिला और मैं खुश हूं।
लिटन से फिर खेल के तीसरे दिन के दौरान क्या प्लान था? इसे लेकर सवाल किया गया। उन्होंने बताया,
हमने बहुत लंबे समय तक प्लान नहीं बनाया था। जब मैंने शाकिब के साथ शुरुआत की, तो वह जल्दी आउट हो गया। जब मिराज आए, तो हमने केवल चर्चा की कि उनके मोमेंटम को कैसे तोड़ा जाए। इसका श्रेय मिराज को जाता है। गेंद लगने के बाद इंजर्ड हो गया था। मिराज ने अपने शॉट से पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया।