यूसुफ पठान, एडवर्ड्स ने एलएलसी 2022 के दूसरे मैच में भीलवाड़ा किंग्स को मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ दिलाई रोमांचक जीत

भीलवाड़ा किंग्स इस समय लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 की अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज है।

Advertisement

Bhilwara Kings (Image Source: LLC/Twitter)

लेजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के जारी दूसरे सीजन का दूसरा मैच नई फ्रेंचाइजियों मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच 18 सितंबर को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां इरफान पठान की टीम ने हरभजन सिंह को तीन विकेट से मात दी।

Advertisement
Advertisement

जीत के लिए 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भीलवाड़ा किंग्स ने मणिपाल टाइगर्स पर दो गेंदे शेष रहते ही तीन विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भीलवाड़ा किंग्स ने दो अंको के साथ लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 (एलएलसी 2022) की अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर अपना कब्जा कर लिया है, जबकि गुजरात जायंट्स एक जीत के साथ दूसरे स्थान पर है, वहीं इंडिया कैपिटल्स और मणिपाल टाइगर्स क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर है।

मोहम्मद कैफ की तूफानी पारी गई जाया; यूसुफ पठान ने दिलाई भीलवाड़ा किंग्स को रोमांचक जीत

चलिए मैच पर आते हैं, तो भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, और मणिपाल टाइगर्स के शीर्ष क्रम (रविकांत शुक्ला; 1, स्वप्निल असनोदकर; 2 और कोरी एंडरसन; 0) को मात्र 9 रनों पर चलता किया, और इसके श्रेय फिदेल एडवर्ड्स को जाता है। जिसके बाद मोहम्मद कैफ ने 59 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 73 रनों की शानदार पारी खेली और मणिपाल टाइगर्स को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 153 रनों का स्कोर खड़ा करने में मदद की। मोहम्मद कैफ के अलावा, प्रदीप साहू ने भी 30 रनों का योगदान दिया।

फिदेल एडवर्ड्स ने भीलवाड़ा किंग्स के लिए सर्वाधिक चार विकेट लिए, जबकि कप्तान इरफान पठान, मोंटी पनेसर और श्रीसंत को एक-एक सफलता मिली। जीत के लिए 153 रनों का पीछा करते हुए भीलवाड़ा किंग्स की शुरुआत निराशाजनक रही, क्योंकि उनके दोनों सलामी बल्लेबाज नमन ओझा और विलियम पोर्टरफील्ड क्रमशः 6 और 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जिसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए निक कॉम्पटन भी 18 रन बनाकर मणिपाल टाइगर्स के कप्तान हरभजन सिंह को अपना विकेट थमा बैठे।

लेकिन फिर यूसुफ पठान ने 28 गेंदों में 44 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं तन्मय श्रीवास्तव ने 28 गेंदों में 28 रनों का योदगान देकर भीलवाड़ा किंग्स की पारी को पटरी पर ले आए। अंत में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज टीनो बेस्ट ने आखिरी ओवर की पहली चार गेंदों में 14 रन बनाकर भीलवाड़ा किंग्स को दो गेंद शेष रहते ही मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ तीन विकेट की जीत दिला दी। रयान साइडबॉटम ने मणिपाल टाइगर्स के लिए सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि क्रिस मपोफु ने दो विकेट चटकाएं, वहीं हरभजन सिंह और मुथैया मुरलीधरन को एक-एक सफलता मिली।

Advertisement