LLC 2022: गुजरात जाइंट्स की टीम ने मणिपाल टाइगर्स को 2 विकेट से मात देने के साथ इस सीजन दर्ज की अपनी लगातार दूसरी जीत

पार्थिव पटेल ने 17 गेंदों में शानदार 34 रनों की पारी खेली।

Advertisement

Prathiv Patel (Source: LLC 2022)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) 2022 के सीजन का खुमार इस समय साफतौर पर क्रिकेट प्रेमियों में देखने को मिल रहा है। जिसमें इस सीजन का तीसरा मुकाबला वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली गुजरात जाइंट्स और हरभजन सिंह की कप्तानी वाली मणिपाल टाइगर्स के बीच में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। गुजरात जाइंट्स की टीम ने अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए इस मुकाबले में 2 विकेट से जीत दर्ज करने के साथ अंकतालिका में पहला स्थान अपना बरकरार रखा हुआ है।

Advertisement
Advertisement

मणिपाल टाइगर्स की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 120 रन तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। जिसमें रविकांत शुक्ला ने 32 और मोहम्मद कैफ ने 24 रनों की पारी खेली। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जाइंट्स की टीम ने लक्ष्य को 17. ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

दिलशान और डिंडा की शानदार गेंदबाजी के आगे खुलकर नहीं खेल सके मणिपाल के बल्लेबाज

गुजरात जाइंट्स टीम के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने टॉस जीतने के पहले गेंदबाजी का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई। जिसके बाद मणिपाल की तरफ से ओपनिंग करने उतरे शिवाकांत शुक्ला और स्वप्निल असनोडकर टीम को अच्छी शुरुआत देने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए। टीम ने अपना पहला विकेट 15 के स्कोर पर शिवाकांत के रूप में गंवा दिया वहीं 20 के स्कोर पर स्वप्निल भी पवेलियन लौट गए। जिससे टीम पहले 6 ओवरों में जहां 25 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी वहीं 3 विकेट भी गंवा चुकी थी।

यहां से मोहम्मद कैफ और रविकांत शुक्ला ने पारी को संभालने की प्रयास जारी रखा और स्कोर को 77 तक लेकर गए लेकिन कैफ के 24 रन बनाकर पवेलियन लौटने के साथ एक बार फिर से विकेट गिरने का सिलसिला देखने को मिला। जिसमें रविकांत ने जरूर 32 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली लेकिन मणिपाल टाइगर्स की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 120 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। गुजरात जाइंट्स की तरफ से दिलशान और डिंडा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

पार्थिव पटेल की धमाकेदार पारी के बाद थिसारा परेरा ने भी खेली अहम पारी

121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसमें उन्होंने अपना पहला और दूसरा विकेट 2 के स्कोर पर कप्तान वीरेंद्र सहवाग और तिलकरत्ने दिलशान के रूप में गंवा दिया। लेकिन इसके बाद पार्थिव पटेल ने टीम को इस मुश्किल घड़ी से निकालने का काम करते हुए तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया जिसमें उनके बल्ले से 17 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रनों की शानदार पारी देखने को मिली।

वहीं गुजरात जाइंट्स की टीम ने पहले 6 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद केविन ओ ब्रायन 23 रन और लिंडल सिमंस 12 रन बनाकर पवेलियन लौटने से टीम का स्कोर 83 रन पर 5 विकेट हो गया था। यहां से थिसारा परेरा ने एक छोर को संभालते हुए टीम को जीत की तरफ से लेकर जाने का काम किया लेकिन वह भी 20 गेंदों में 22 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हो गए। हालांकि अंत में टीम ने 17.2 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

Advertisement