वीजा मुद्दों के चलते अब तक लेजेंड्स लीग क्रिकेट का हिस्सा नहीं बन पाए हैं असगर अफगान - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीजा मुद्दों के चलते अब तक लेजेंड्स लीग क्रिकेट का हिस्सा नहीं बन पाए हैं असगर अफगान

असगर अफगान ने ट्विटर के जरिए फैंस को दी इस बात की जानकारी।

Afghanistan cricket captain Asghar Afghan (Photo by Tharaka Basnayaka/NurPhoto via Getty Images)

अफगानिस्तान के पूर्व क्रिकेटर असगर अफगान कुछ समय पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पिछले कुछ समय से क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में काफी एक्टिव रहे हैं। इसी बीच रिटायर्ड खिलाड़ियों के लिए आयोजित लेजेंड्स लीग क्रिकेट लीग में दिग्गज अफगानी खिलाड़ी एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार दिख रहे थे।

हाल ही में, स्टार क्रिकेटर ने इस बात की पुष्टि की है कि वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के चल रहे संस्करण में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार थे। चूंकि उन्हें भारत आने के लिए अभी तक अपना वीजा नहीं मिला है इसलिए अभी तक वो अपनी टीम के साथ नहीं जुड़ पाए हैं। असगर के मुताबिक उन्होंने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए करीब छह हफ्ते पहले वीजा के लिए आवेदन किया था लेकिन अभी तक नहीं मिला है।

वीजा मुद्दे को लेकर असगर अफगान ने किया ट्वीट

हालांकि,उन्होंने उम्मीद जताई है कि, उन्हें जल्द ही अपना वीजा मिल जाएगा और वो फिर गौतम गंभीर की कप्तानी वाली टीम इंडिया कैपिटल्स में शामिल हो जाएंगे।

इस बीच असगर अफगान ने ट्वीट करते हर बताया कि, “एलएलसी में भाग लेने के लिए मैंने अपने भारतीय वीजा के लिए लगभग 6 सप्ताह पहले आवेदन किया था लेकिन दुर्भाग्य से अभी भी मेरा वीजा नहीं मिला, लेकिन अभी भी आशान्वित हूं और जैसे ही मुझे मेरा वीजा मिलेगा,मैं अपनी टीम में शामिल हो जाऊंगा।”

अंक तालिक में दूसरे स्थान पर मौजूद है इंडिया कैपिटल्स

लीग जो बात करें तो इस बीच, इंडिया कैपिटल्स एक मैच जीतकर और एक मैच हारकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है। बाकी दो मैचअब तक बारिश की वजह से रद्द हो चुका है। वहीं दो मैच रद्द होने के बाद इस वक्त दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच मैच खेला जा रहा है।

close whatsapp