एलएलसी 2023 में अपने ट्रेडमार्क शॉट से सुरेश रैना ने मचाया धमाल; देखिए वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

एलएलसी 2023 में अपने ट्रेडमार्क शॉट से सुरेश रैना ने मचाया धमाल; देखिए वीडियो

इंडिया महाराजा जारी एलएलसी 2023 में अब तक अपने तीन मैचों में केवल एक मैच जीत पाई है।

Suresh Raina (Image Source: LLC Twitter)
Suresh Raina (Image Source: LLC Twitter)

दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को उनके पसंदीदा क्रिकेट दिग्गजों को एक बार फिर एक्शन में देखने का मौका मिल रहा है, और इसका श्रेय लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) को जाता है। इस टूर्नामेंट में पूर्व दिग्गज अपने-अपने शानदार खेल से एक बार फिर अपने फैंस को दीवाना बना रहे हैं।

इस बीच, कतर में खेली जा रही जारी एलएलसी 2023 के पांचवें मैच, वर्ल्ड जायंट्स बनाम इंडिया महाराजा, के दौरान सुरेश रैना ने अपनी बेहतरीन पारी से सभी को उनके खेल के दिनों की याद दिला दी।

सुरेश रैना ने वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ खेली शानदार पारी

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने घड़ी की सुइयों को पीछे मोड़ते हुए 41 गेंदों पर 49 रन बनाए और इंडिया महाराजा को वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाने में मदद की। रैना के अलावा, इस मैच में मनविंदर बिस्ला ने 36 रन बनाए, जबकि इरफान पठान ने 25 रनों की पारी खेली

सुरेश रैना ने अपनी मनोरंजक पारी के दौरान क्लासिक अंदाज में दो चौके और तीन छक्के लगाए और साथ ही अपना ट्रेडमार्क शॉट भी खेला, जिसका एक वीडियो एलएलसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।

खैर, सुरेश रैना की यह जबरदस्त पारी बेकार गई, क्योंकि वर्ल्ड जायंट्स ने 18वें ओवर में 136 रनों के लक्ष्य को हासिल कर तीन विकेट की जीत दर्ज की। वर्ल्ड जायंट्स के लिए क्रिस गेल ने 46 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली, जिसके लिए वेस्टइंडीज के दिग्गज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यहां देखिए वीडियो

आपको बता दें, एशिया लायंस इस समय एलएलसी 2023 की अंकतालिका में चार अंको के साथ शीर्ष पर है, जहां उन्होंने अब तक खेले तीन मुकाबलों में केवल एक मैच गंवाया है। वहीं दूसरी ओर, इंडिया महाराजा अब तक अपने तीन मैचों में केवल एक मैच जीत पाई है, जबकि वर्ल्ड जायंट्स ने अपने दो मैचों में एक मैच जीता है और अंकतालिका में दो-दो अंको के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है।

close whatsapp