श्रीसंत को LLC की लीगल नोटिस, गंभीर के साथ झगड़े के बाद बढ़ सकती हैं उनकी मुश्किलें

मैच के अंपयार्स और अधिकारियों ने घटना के संबंध में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

Advertisement

Sreesanth and Gautam Gambhir. (Image Source: X)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ विवाद होने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत (Sreesanth) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। श्रीसंत ने झगड़े के बाद सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया और वीडियो पोस्ट करते हुए पूरे घटनाक्रम को बताया। उन्होंने यह भी बताया कि गंभीर ने उन्हें मैच के दौरान ‘फिक्सर’ भी कहा था। लेकिन ऐसा लगता है कि अब श्रीसंत को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के कमिश्नर ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज को लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस के मुताबिक, तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट के दौरान अपने अनुबंध का उल्लंघन किया है। इंडिया टुडे के अनुसार, एलएलसी श्रीसंत से तभी बातचीत करेगा, जब वह गंभीर की आलोचना वाली अपनी सारी वीडियो सोशल मीडिया से हटा देंगे।

वही, दूसरी ओर मैच के अंपयार्स और अधिकारियों ने घटना के संबंध में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। हालांकि, उनमें से किसी ने श्रीसंत के उस दावे का जिक्र अपनी रिपोर्ट में नहीं किया है, जिसमें गंभीर ने उन्हें ‘फिक्सर’ कहा था।

श्रीसंत ने LIVE आकर गंभीर की आलोचना की

बता दें कि 6 दिसंबर को एलएलसी (LLC 2023) में इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान गौतम गंभीर और एस श्रीसंत के बीच काफी तीखी बहस देखने को मिली थी। मामले में बाद में अंपायरों को हस्तक्षेप करना पड़ा। मैच के बाद श्रीसंत ने लाइव आकर गंभीर पर उन्हें फिक्सर कहने का आरोप लगाया। वहीं इस विवाद में श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी ने उनका समर्थन किया।

उन्होंने अपने पति का बचाव करते हुए सोशल मीडिया पर गंभीर की आलोचना की। उन्होंने बाएं हाथ के पूर्व भारतीय क्रिकेटर की परवरिश पर सवाल उठाया और घटना को चौंकाने वाला बताया। वहीं गौतम गंभीर ने इस मामले में अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि, उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक क्रिप्टिक पोस्ट जरूर किया था, लेकिन इससे चीजें स्पष्ट नहीं हो सकी हैं।

 

Advertisement