LLC Masters 2023: हरभजन सिंह की फिरकी पर चकमा खा गए यूनिवर्स बॉस, आप भी देखें वीडियो

वर्ल्ड जायंट्स की ओर से खेल रहे क्रिस गेल को हरभजन सिंह की यह गेंद बिल्कुल भी समझ नहीं आई और वो आउट हो गए।

Advertisement

Chris Gayle (Pic Source-Twitter)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिस गेल को एक शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। वर्ल्ड जायंट्स की ओर से खेल रहे क्रिस गेल को हरभजन सिंह की यह गेंद बिल्कुल भी समझ नहीं आई और वो आउट हो गए।

Advertisement
Advertisement

बता दें, हरभजन की यह गेंद लेग के काफी बाहर पिच हुई और उसके बाद यह तेजी से अंदर घूमी और विकेट पर जा लगी। पूर्व वेस्टइंडीज बल्लेबाज को खुद यकीन नहीं हो रहा था कि आखिर यह गेंद स्टंप पर कैसे लगी। वहीं दूसरी ओर इंडिया महाराजास के विकेटकीपर-बल्लेबाज रोबिन उथप्पा काफी खुश हो गए और उन्होंने काफी शानदार तरीके से हरभजन सिंह के साथ इस विकेट को सेलिब्रेट किया।

ये रही वीडियो:

मुकाबले की बात की जाए तो वर्ल्ड जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान एरोन फिंच ने 31 गेंदों में 7 चौके और तीन छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली जबकि शेन वॉटसन ने 32 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 55 रन बनाए।

टी. बेस्ट ने 17 गेंदों में एक चौके की मदद से 13 रन की पारी खेली। इंडिया महाराजास की ओर से हरभजन सिंह ने 2 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि प्रवीण तांबे ने 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

जवाब में इंडिया महाराजास ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान गौतम गंभीर ने 42 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली। उनके अलावा रोबिन उथप्पा ने 21 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए। सुरेश रैना ने 19 रन का योगदान दिया जबकि मोहम्मद कैफ ने 21* रन की पारी खेली। यह इंडिया महाराजास की इस टूर्नामेंट में दूसरी हार है। आगामी मुकाबलों में उन्हें जीत दर्ज करनी बेहद जरुरी है।

Advertisement